बदमाशों पर गिरी गणेशोत्सव की गाज
पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले कई पेशेवर किये गये डिटेन
अमरावती/दि.31- गणेशोत्सव पर्व के दौरान अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनी रहे तथा त्यौहार बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस द्वारा पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले पेशेवर अपराधियों के साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत आयुक्तालय स्तर पर कई लोगोें को पुलिस द्वारा बाकायदा डिटेन भी किया गया है, ताकि शहर में किसी भी तरह का कोई उपद्रव या उत्पात न हो.
इस संदर्भ में पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणेशोत्सव पर्व के मद्देनजर शहर पुलिस के शराब बंदी के 129 व जुआ बंदी के 20 मामले दर्ज किये. साथ ही गैर जमानती वॉरंटवाले 79 अपराधियों को अपनी हिरासत में लिया. इसके अलावा जाति-धर्म को लेकर तनाव पैदा करनेवाले 610 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगाडनेवाले 25 लोगों को डिटेन भी किया गया, ताकि वे किसी भी तरह की कोई गडबडी न फैला सके.
* गणेशोत्सव पर हर ओर कडा बंदोबस्त
आज 31 अगस्त से शुरू हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव के चलते अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के कार्यक्षेत्र में करीब 455 गणेशोत्सव मंडलों द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके मद्देनजर शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा आयुक्तालय क्षेत्र में कडा पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया है और इस बंदोबस्त में 2 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 32 पुलिस निरीक्षक, 80 पुलिस उपनिरीक्षक, 1,650 पुलिस कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून व 450 होमगार्ड को बंदोबस्त में तैनात किया गया है. शहर के महत्वपूर्ण एवं भीडभाडवाले स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 सीआर मोबाईल, 7 दामिनी पथक व 16 बीट मार्शल को सतत पेट्रोलिंग के लिए नियुक्त किया गया है.