अमरावती

भवानीवेश का गणेशोत्सव मंडल एकता का प्रतीक है

81 सालों से मनाया जा रहा गणेशोत्सव

दर्यापुर -/दि.23 भवानीवेश स्थित श्री हनुमान व्यायाम शाला गणेशोत्सव मंडल में स्वतंत्रता पूर्व से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस गणेशोत्सव मंडल को 81 वर्ष पूर्ण हो चुके है. यह गणेशोत्सव मंडल सर्वधर्म समभाव व एकता का प्रतीक है. इस साल गणेशोत्सव के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर रफतउल्ला खान शादत खान का सर्वसम्मति से चयन किया गया. तथा सचिव पद पर मिर्झा ताहीर बेग को चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष पद की जवाबदारी लक्ष्मण सावला, प्रा. मोहन आगरकर, डॉ. दिलीप देशमुख को सौंपी गई.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. भगवानश्री ठाकुर द्बारा लोकमान्य तिलक के आवाहन पर इस गणेशोत्सव मंडल की स्थापना की गई थी. इसके बाद स्व. ओंकारसिंह गहरवाल ने गणेशोत्सव की परंपरा को आगे बढाया. आज भी गणेशोत्सव मंडल में सर्वधर्म समभाव की परंपरा कायम है. मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों में कपिल पोटे, अमोल गहरवाल, झुंझार मोपारी, अभिजीत देवके, प्रा. गजानन इंगले, प्रदीप राजपुत, गिरीष गणोरकर, देविदास काले, प्रतीक नाकट, रोहित इंगले, सुधाकर काठोले, प्रवीण गोलच्छा, शशांक देशपांडे, अभय देशमुख, विलास बायस्कर, दिपक खंडारे, गोपाल काठोले, श्रीराम कुटाफले, सतीश वानखडे, जितेश राजपरतीवार, आशिष बायस्कर को शामिल किया गया.

Related Articles

Back to top button