तापडिया सिटी सेंटर में विविध पारंपरिक स्पर्धा के साथ मनाया जाएगा गणेशोत्सव
21 हजार घंटियों से निर्मित गणेश मूर्ति रहेगी विशेष आकर्षण
अमरावती/दि.4-संपूर्ण पश्चिम विदर्भ में खरीदी के लिए सुप्रसिद्ध तापडिया सिटी सेंटर में 7 सितंबर को गणपति मूर्ति की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की जाएगी. मुख्य प्रांगण में ढोल पथक की धुन के साथ 21 हजार घंटिया द्वारा निर्मित भव्य मूर्ति की स्थापना होगी. इस शुभ अवसर पर आस्था और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलने वाला है. इस वर्ष गणेश उत्सव निमित्त विविध पारंपारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उसमें प्रमुखता से 8 सितंबर को पर्यावरण-अनुकूल मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने की कार्यशाला आयोजित की हैं. इस कार्यशाला में 5 से 15 साल के 25 बच्चों को भाग लेने का मौका मिलेगा. इसी दिन शाम 6 से 8 बजे के बीच ढोल पथक प्रदर्शन के साथ विशेष प्रकाश व्यवस्था और मनोरंजन का आयोजन किया जाएगा. एवं 11 सितंबर को अमरावती के सबसे बेहतरीन मोदक बनाने वालों की प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इस स्पर्धा में अमरावती वासियों ने सहभागी होकर अपना उपजत कला का प्रदर्शन कर सकते है. और गणेशोत्सव का यह त्योहार अपनी मनपसंद खरीदी करके बडे उत्साह के साथ तापडिया सिटी सेंटर में मना सकते है. तुरंत पंजीकरण करें और इस आनंद के त्योहार का जश्न मनाने का आह्वान संचालकों ने किया है.