अमरावती

अंबा गेट के भीतर 32 मंडलों में होगा गणेशोत्सव

कोरोना के साए में मनाया जाएगा 10 दिवसीय उत्सव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – परकोटे के भीतर पुरानी अमरावती के रुप में पहचान रखने वाले अंबा गेट के भीतर तकरीबन 32 गणेशोत्सव मंडलों में इस बार गणेशोत्सव मनाया जाएगा. पिछले वर्ष की तरह ही कोरोना प्रादुर्भाव के साए में इस बार सादगी के साथ यह उत्सव मनाया जा रहा है. फिर भी इन मंडलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह उतना ही कायम है.
तकरीबन 350 वर्ष पहले से चलते आ रहा हरिशचंद्र पाटील का गणेशोत्सव रहे या 100 से अधिक वर्ष का लक्ष्मीकांत मंडल का या फिर 94 वर्ष पुराने आझाद हिंद मंडल आदि गणेशोत्सव मंडलों के कार्यकर्ताओं ने गणेशोत्सव के दौरान उत्साह संचारित हो जाता है.
परकोटे के भीतर तकरीबन 32 गणेशोत्सव मंडलों की नोंद की गई हैैं. उसमें तारखेडा स्थित हरिशचंद्र पाटील का गणेशोत्सव को काफी महत्व है. यहां पर गणपति का मंदिर ही स्थापित किया गया है. जिससे 350 वर्ष पुराना इतिहास जुडा हैं. उसके बाद अंबागेट के भीतर 105 वर्ष पुराने लक्ष्मीकांत क्रीडा व्यायाम मंडल, आझाद हिंद मंडल, श्री निलकंठ व्यायाम मंडल, जुना सराफा स्थित प्रभात क्रीडा मंडल, युवक बजरंग मंडल, अनंत सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, बजरंग मंडल पटवीपुरा, सराफा स्थित स्वर्णकार संघ का गणपति, सराफा व्यवसायी एसोसिएशन का गणपति, पंचशील क्रीडा व व्यायाम मंडल, तारखेडा स्थित आदर्श मंडल, भाजीबाजार स्थित विकास मंडल, शिवाजी मंडल मालीपुरा, बर्तन बाजार आदि प्रमुख मंडलों में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव मनाया जाएगा. कोरोना के चलते जारी आदेशों के तहत किसी प्रकार का बडा तामझाम, रैली, झांकी, रोशनाई न रहने से मंडल के युवाओं के उत्साह पर फर्क दिखाई देता है. बावजूद इसके गणेशोत्सव की तैयारी में इन कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोडी. मंडल के छोटे से लेकर तो सभी कार्यकर्ता बाप्पा के आगमन की राह देख रहे है.

  • खोलापुरी गेट पुलिस का सहयोग

यह सभी मंडल खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण व सभी मंडलों को उनका एक इतिहास रहने से पुलिस प्रशासन इन मंडलों को अच्छा सहयोग करते रहते है. खोलापुरी गेट पुलिस थाने के निरीक्षक गजानन तामटे, सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश इंगले, उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, नितीन बाराहाते, के साथ ही रवि लोंधे व सूरज यादव आदि सभी मंडलों के साथ समन्वय रखे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button