अमरावतीमहाराष्ट्र

मंगल कार्यालयों से नगद व गहने चुराने वाली टोली सक्रिय

सीसीटीवी में कैद हुआ एक महिला व छोटे बच्चे का फूटेज

अमरावती/दि.7– इन दनों शहर के मंगल कार्यालयों में आयोजित विवाह समारोह में शामिल महिलाओं के गहने व बैग उडाने वाले चोरों की टोली सक्रिय हो गई है तथा विगत रविवार को शहर के दो मंगल कार्यालयों से बैग चुराने की दो वारदाते सामने आयी. जिसमें 57 हजार रुपए की नगद रकम सहित सोने के आभूषण चुरा लिये गये.

जानकारी के मुताबिक बडनेरा रोड स्थित हरीचंद्र मंगलम में विगत रविवार को एक स्वागत समारोह आयोजित था. जिसमें शामिल डॉ. नरेंद्र राठी ने अपने पीछे वाली कुर्सी पर अपनी हैंडबैग रखी थी, जो थोडी देर बार वहां से गायब हो गई. इस बैग में 50 हजार रुपए की नगद रकम सहित 10 ग्राम चांदी का सिक्का, 2 के्रडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं ड्रायविंग लाईसेंस सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. पश्चात जब उन्होेंने सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे, तो एक महिला व एक छोटा बच्चा उनकी बैग चुराकर जाते दिखाई दिये.
इसी तरह की घटना पुराना बायपास मार्ग स्थित शहनाई हॉल में घटित हुई. विगत रविवार को शहनाई हॉल मेें आयोजित विवाह समारोह में केतन जनार्दन राठोड (25, सुदर्शन नगर, वर्धा) अपने परिवार सहित शामिल हुए थे. जिनकी मां ने अपनी बैग को स्टेज के पास रखा था, लेकिन कुछ देर बाद वह बैग लापता हो गई. पश्चात सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखने पर एक महिला व एक छोटा बच्चा उनकी बैग उठाकर ले जाते दिखाई दिये. एक ही दिन के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर एक ही तरीके से हुई चोरी की इन वारदातों को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस उक्त महिला चोरनी व उसके साथ रहने वाले बच्चे की खोज कर रही है.

Back to top button