अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

जाली कागजात बनानेवाली टोली गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय रैकेट के खुलासे की संभावना

* अकोट में पुलिस की कार्रवाई
अकोट/ दि. 24- देशभर में बांगलादेशी रोहिंग्या का अवैध प्रवेश गंभीर मुद्दा बना है. ऐसे में यहां पुलिस ने झूठे दस्तावेज बनाकर देनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 200-300 लोगोें के झूठे दस्तावेज बनाकर धोखाधडी किए जाने की आशंका दायर एफआईआर में व्यक्त की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शेख रहीम शेख नजीर और सोपान नाचने को भादवि धारा 318 (4), 336 (2),336 (3), 340 (2), 3(5)बीएनएस के तहत बंदी बनाया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जाकीर शाह रशीद शाह के साथ घनिष्ठ संबंध उजागर हुए है. जाकीर शाह पहले भी नकली कागज पत्रों के आधार पर कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फांसने का आरोपी है. पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हुई है. पुलिस को यह भी संशय है कि झूठे कागजात बनाने का रैकेट केवल विदर्भ नहीं तो देश में फैला है. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस यह भी खोज कर रही है कि जाली दस्तावेजों का उपयोग देश के कौन से विभाग में किया गया है. अकोट जैसे संवेदनशील शहर में ऐसी टोली पकडे जाने से खलबली मची है. पुलिस ने आरोपी रमजान शाह को गिरफ्तार कर उसका तीन दिनों का कस्टडी रिमांड लिया है.

Back to top button