अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

45 चोरनियों का गिरोह चढा पुलिस के हत्थे

शिवमहापुराण कथा में चेन स्नेचिंग करने पहुंचा था गिरोह

* पुलिस पहले से रखे हुए थी नजर, सतर्कता आयी काम
* शिकार की शिनाख्त करने अमल में ला रहे थे अनूठा तरीका
परतवाडा/दि.6- समिपस्थ सावली खेत परिसर में इस समय पं. प्रदीप मिश्रा सिहोरवाले की शिवमहापुराण कथा का आयोजन चल रहा है. जहां पर कथा सुनने के लिए अमरावती सहित आसपडोस के जिलों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में भाविक श्रद्धालू पहुंचे है. ऐसे में यहां पर होने वाली भीडभाड का फायदा उठाते हुए महिलाओं के गहनों तथा पर्स व बैग पर हाथ साफ करने के लिए चोरनियों की टोलियां भी पहुंच चुकी है. जिनके आने और कथास्थल पर सक्रिय रहने की संभावना को देखते हुए अचलपुर व परतवाडा पुलिस सहित ग्रामीण पुलिस का दल पहले से ही काफी चौकस थे और यह एहतियातिक सतर्कता उस वक्त काम आयी, जब आयोजन स्थल से एक-एक कर 45 महिला चोरनियों के गिरोह को ग्रामीण पुलिस के दल ने पकडने में सफलता प्राप्त की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इन महिला चोरनियों के गिरोह द्वारा चोरी करने हेतु बडा ही अनूठा तरीका अपनाया जाता था. जिसके तहत इस गिरोह में शामिल रहने वाले कुछ लडके पहले से ही कथा पंडाल के गेट पर खडे रहते थे और जिस महिला ने असली सोने के आभूषण पहने हुए है उसे ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा हुआ पीले चंदन का टीका लगाते थे. साथ ही अन्य महिलाओं को लाल रंग के चंदन का टीका लगाया जाता था. ताकि कथा पंडाल के भीतर मौजूद महिला चोरनियों के लिए अपने शिकार को खोजना आसान हो सके. लेकिन महिलाओं को लगाये जाते अलग-अलग रंगों वाले तिलक की ओर कथा पंडाल में बंदोबस्त हेतु तैनात पुलिस कर्मियों का ध्यान चला गया और तिलक के रंगों में रहने वाले इस फर्क को लेकर पुलिस वालों के मन में आयोजन स्थल पर कोई गडबडी रहने का संदेह हुआ. जिसके चलते कथा पंडाल के गेट पर खडे रहकर महिलाओं को तिलक लगा रहे लडकों को पकडकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो पूरा माजरा समझमें आया. इसके बाद पुलिस के दल ने कथा पंडाल के भीतर मौजूद महिला चोरनियों के गिरोह में शामिल एक-एक कर 45 महिलाओं को खोज निकाला. साथ ही अब इस बात की भी पडताल की जा रही है कि, इस गिरोह के और कितने सदस्य इस आयोजन स्थल परिसर में सक्रिय है तथा इस गिरोह ने कल निकाली गई शोभायात्रा और आज पहले दिन की कथा के दौरान कितनी भाविक महिलाओं के गहनों पर हाथ साफ किया है. परतवाडा पुलिस का दल अपनी गिरफ्त में आये इस गिरोह के सभी सदस्यों से कडाई के साथ पूछताछ कर रहा है.

Related Articles

Back to top button