नाबालिग चोरों की टोली धरी गई
चोरी व सेंधमारी के मामले में पकडे गये 4 नाबालिग

* फ्रेजरपुरा पुलिस ने लिया हिरासत में
अमरावती/दि.11 – विगत 9 अप्रैल को स्थानीय दीप नगर नं.2 परिसर से सोलर प्लेट साहित्य की चोरी करने को लेकर दर्ज हुई शिकायत के मामले की जांच करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने 4 नाबालिग चोरों की टोली को 24 घंटे के भीतर धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है. जिनके पास से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक दीप नगर नं. 2 में रहने वाले अनिरुद्ध अरुण पांडे (49) सोरल पॉवर प्लेट का व्यवसाय करते है. उनके घर के सामने ही उनके चाचा का घर है. जहां पर कोई नहीं रहता. ऐसे में अनिरुद्ध पांडे अपनी सोलर प्लेट व अन्य साहित्य को चाचा के घर के आंगण में रखा जाता है. जहां से 9 अप्रैल को कुछ लडकों ने सोलर प्लेट के साहित्य को बोरो में भरकर चूरा लिया था. जिसकी शिकायत अनिरुद्ध पांडे ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने को दी थी. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस ने तुरंत ही जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर 4 नाबालिग को इस चोरी के मामले में धर दबोचा. जिन्होंने अपने अपराध की कबूली भी दी. जिसके बाद पुलिस ने इन नाबालिगों के पास से चुराया गया पूरा साहित्य भी बरामद किया. साथ ही इन चारों नाबालिग चोरों ने चोरी की. कुछ अन्य वारदातों को लेकर भी कबूली दी. जिसके चलते चोरी की अन्य वारदातों का माल भी पुलिस ने इन चारों नाबालिगों से बरामद किया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल, फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंंडकर के मार्गदर्शन एवं फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे के नेतृत्व में पीआई नीलेश गावंडे, एपीआई रवींद्र सहारे, पीएसआई राहुल महाजन, पोहेकां योगेश श्रीवास, नापोका शशिकांत गवई व हरीश चौधरी, पोकां रोशन वर्हाडे, जेयश परिवाले और चालक पोहेकां दिनेश नेमाडे के पथक द्वारा की गई.