* क्राइम ब्रांच युनिट दो की की कार्रवाई
* गिरफ्तार आरोपियों में तीन बडनेरा के और एक अकोला का
अमरावती/दि.24– अमरावती शहर के क्राइम ब्रांच युनिट- 2 के दल ने बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के दिशानिर्देश पर जांच करते हुए मिली जानकारी के आधार पर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यो को पकडने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों से चोरी के 11 वाहन जब्त किए गए है. पकडे गए आरोपियों में तीन आरोपी बडनेरा शहर के और एक अकोला का है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम बडनेरा शहर के पांच बंगला निवासी हेमंत राजेश चिलवंते (23), रोशन राजु गावंडे (24), सिंधी कैंप निवासी अमित नरेश ग्वालानी (34) और अकोला के अंबिका नगर निवासी प्रदीप विजय बांगर (19) है. क्राइम ब्रांच द्वारा जब्त की गई मोटर साईकिल की कींमत 4 लाख 17 हजार रुपए है. इन चारो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उनसे वाहन चोरी के और भी मामले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. क्राईम ब्रांच का दल शहर में गश्त लगा रहा था तब दस्तुरनगर चौक पर एक युवक दुपहिया चुराता रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच गई और हेमंत चिलवंते को दुपहिया चुराते हुए रंगेहाथ पकड लिया. पश्चात उससे कडी पूछताछ करने पर उसने अन्य साथीयों के नाम पुलिस को बताए. पश्चात पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों ने राजापेठ, कोतवाली, दर्यापुर और अकोला से 11 दुपहिया वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने यह सभी मोटर साईकिल जब्त कर ली. यह कार्रवाई क्राईम ब्रांच के निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक सत्यवान भुयारकर, संजय वानखडे, पुलिस जवान राजेंद्र काले, जावेद अहमद, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, चंद्रशेखर रामटेके, चेतन कराडे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, चालक संदीप खंडारे और प्रतिक यादव के दल ने की.