नाबालिग पर गैंगरेप, डफरीन में आने पर हुआ उजागर
वाशिम की लडकी पर रिश्तेदार और दो लोगों का अत्याचार

अमरावती/दि.28 – वाशिम जिले के धारकाटा की नाबालिग लडकी पर विगत नवंबर में हुआ गैंगरेप लडकी के गर्भवती होने और जिला स्त्री अस्पताल डफरीन आने पर उजागर हुआ. आरोपियों में एक शख्स पीडिता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. जबकि 2 आरोपियों को वह नहीं जानती. गाडगे नगर पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर 3 लोगों के खिलाफ धारा 376 (2)(जे) 376 (ड) 506 (ब) 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन आरंभ कर दी. पुलिस ने भरोसा जताया कि, जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. उपनिरीक्षक गणेश राउत मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार घटना 28 नवंबर 2022 की है. उसे 27 जून को दर्ज किया गया. घटना के समय पीडिता की मां और भाई रिश्तेदार की अंत्येष्टि में गए थे. वह घर पर अकेली सोई थी, तब आरोपी पिछले दरवाजे से घर में घुसे. तीनों आरोपियों ने चेहरे पर मास्क बांध रखा था. 2 ने उसे पकडा और एक ने अत्याचार किया. फिर घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पडिता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.