कार से पर्स उडाने वाली गैंग सक्रिय
अमरावती /दि.11– कार से पर्स उडाने वाली गैंग सक्रिय हो गई है. शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कार से पर्स उडाने की घटना प्रकाश में आयी है. इस घटना में 18 हजार 400 रुपए चोरी हो गए.
जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के आर्वी निवासी जितेश हिरामन कालबांडे यह रिश्तेदार के साथ शनिवार को कार से अमरावती में निजी अस्पताल में आए थे. अस्पताल का काम पूर्ण होने के बाद उन्होंने गद्रे चौक में दवाई लेने के लिए मेडिकल दुकान के सामने अपनी कार खडी की. उस समय उनकी पत्नी कार में पीछे के सीट पर बैठी थी. उसी वक्त 18 से 19 वर्ष के आयु के दो युवक कार के पास आए और कार में बैठी महिला को आपके पैसे नीचे गिरे रहने की बात कही. महिला ने जब कार से बाहर नीचे देखा, तो उसे 40 रुपए नीचे गिरे दिखाई दिए. महिला ने कार का दरवाजा खोला और पैसे उठाए, उसी समय तीन अज्ञात बदमाशों ने कार के सामने की सीट पर रखे पर्स से नगद 400 रुपए और मोबाइल ऐसे कुल 10 हजार 400 रुपए का माल चूरा लिया. जितेश कालबांडे कार के पास पहुंचा, तब उसे पर्स गायब दिखाई दिया. मामले की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज की गई. इसी तरह की घटना गाडगिल एण्ड सन्स ज्वेलर्स मुधोलकर पेठ के पास घटी. दत्तवाडी निवासी प्रमोद ज्ञानेश्वर सिरसाठ ने अपनी कार इस ज्वेलर्स की दुकान के सानमे खडी रखी थी और वह बाहर गए थे. वापस लौटे, तब कार से पर्स गायब था. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.