अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों को ठगने वाला गिरोह धरा गया

नकद 2.50 लाख रुपए समेत अन्य साहित्य जब्त, शिरखेड पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.17 – कपास खरीदी के नाम पर किसानों के साथ ठगी करनेवाले 6 सदस्यो को पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की है. इन जालसाजो के पास से पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपए नकद समेत अन्य साहित्य जब्त किया है. यह कार्रवाी शिरखेड पुलिस के दल ने निंभी ग्राम में की. पकडे गए आरोपियों ते नाम नायगांव निवासी तनवीर अहमद मो. जमीर, राजिक खान नूर खान, जाफर बेग जमीर बेग, बार्शिटाकली निवासी मो. तजक्कीर मो. जमीर, मनोहर श्रीराम भवाने और अमरावती जिले के सालोरा खुर्द निवासी योगेश वाठोडकर है.
जानकारी के मुताबिक जिलेे के शिरखेड थाना क्षे6 के निंभी ग्राम में कपास बिक्री को लेकर 15 मार्च को किसान और कपास खरीदी करनेवाले व्यापारियों के बीच कपास की तोलाई को लेकर विवाद शुरू रहने की जानकारी प्राप्त होते ही शिरखेड के थानेदार सचीन लुले अपने दल के साथ निंभू ग्राम पहुंचे. तब पता चला कि किसानों से कपास खरीदी करने के लिए 8 से 10 व्यापारी एजेंट यौेगेश वाठोडकर जरिए निंभी ग्राम पहुंचे थे. कपास खरीदी-बिक्री का व्यवहार शुरू रहते कपास का माल इलेक्ट्रानिक वजन कांटे पर तोलाी के लिए दिया जा रहा था. उस समय कुछ किसानों को वजन कांटे को लेकर संदेह निर्माण हुआ. इसी बात पर से विवाद शुरू हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर किसानों द्वारा बेचे गए माल का आंकडा और प्रत्यक्ष व्यापारियों के टाटा 407 में रहे कपास की जांच तब उसमें हेराफेरी दिखाई दी. किसानों के साथ वजन की तोलाई में हेराफेरी कर जालसाजी करने की बात ध्यान में आते ही पुलिस के दल ने वहां मौजूद छह आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उनके अन्य साथी विवाद के दौरान भीड में से भागे रहने और उनके पास वजन कांटे का रिमोट रहने का पता चला. उस रिमोट के जरिए यह जालसाज व्यापारी किसानों से कपास खरीदी के दौरान धोखाधडी करते रहने का पता चला. निंभी निवासी शुभम साबले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया और टाटा 407 वाहन, 1208 किलो कपास, 6 मोबाईल व 2 लाख 50 हजार रुपए नकद जब्त कर लिए. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 19 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Back to top button