अमरावतीमहाराष्ट्र

घर-घर में बह रही गटर गंगा

दो वर्षो से नाली/ नालो की सफाई ही नहीं हुई

* मनपा का नाली सफाई अभियान की उड रही धज्जीयां
* भिवापूरकर नगर में दिखाई दी प्रशासन की निष्क्रियता
अमरावती/दि.13– रविवार 7 जुलाई को शहर में हुई भारी बारिश के कारण न्यू कॉटन मार्केट के पीछे स्थित पाठ्यपुस्तक महामंडल मार्ग पर भिवापुरकर नगर के मार्ग पर लगे बोबडे व अग्रवाल, औतकर के घर में नाली का गंदे पानी की गंगा का दो दिनों तक थमी रही. इसके विरोध में शिवसेना शहर प्रमुख (शिंदे गुट) आशिष ठाकरे की पहल पर मनपा प्रशासन ने नाला सफाई कर इस नाले में विगत तीन वर्षो से जमा गंदगी व कचरे को तो बाहर निकाल कर फेंका. मगर इस नाली/नाला की सिर्फ 5 प्रतिशत ही साफ होेने की बात आशिष ठाकरे ने कही. अभी बारिश आने के बाद दोबारा यही स्थिती निर्माण होने का डर यहां के नागरिकों को सता रहा है. इसी तरह से हर वर्ष मानसून पूर्व तैयारी के नाम पर मनपा प्रशासन की ओर से नाले की सफाई किए जाने दावोें की धज्जीयां उड रही है. एक ओर मनपा टैक्स की वृध्दी कर वसूली कर रही है. मगर सुविधा सिर्फ ग्राम पंचायत से भी निचले स्तर की है. सार्वजनिक बांधकाम विभाग कांक्रीट रास्ता निर्माण दौरान आधे निर्माण कार्य व विभाग के अभियंता का मनपा के अभियंता के साथ किसी भी तरह से समन्वय न रहने के कारण कभी नाला रहने वाले इस नाले ने नाली का रुप धारण कर लिया है. रास्तों की उंचाई बढने के कारण घर से ज्यादा रास्ते उंचे हो गए है. ऐसा रहते हुए बारिश का पानी पूरी क्षमता से निकलने के लिए नालियों की बार बार सफाई कर उसको गहरी करने की जरुरत है. ऐसा रहते हुए वार्डो में सफाई करने वाले ठेकेदार स्वच्छता के नाम पर नागरिकों के मुंह पर पानी पोछने का काम कर रहे है. अधिकारी उनके हेतुपरस्पर ध्यान नहीं देते. यह नाली समय समय पर साफ होने की जरुरत रहने के बावजूद भी विगत दो वर्ष से इस नाली के बीच में जमा गाल भी नहीं निकाला गया. जिसके कारण विगत दिनों आयी बारिश के कारण नाले का पानी बहकर न जाते हुए अपने साथ कचरा व गंदगी लेकर घरों मेें घूस रहा है. जिसके कारण कई गंभीर बिमारी का निर्माण होने का डर यहां के नागरिकों को सता रहा है. ऐसा आरोप आशिष ठाकरे ने लगाया.
स्थायी तौर पर करे उपाय योजना
मनपा के नवनियुक्त आयुक्त सचिन कलंत्रे ने शिंदे गुट के शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे व्दारा की गई शिकायत पर रविवार को दखल लेते हुए और तुरंत नाली सफाई करने के निर्देश दिए. जेसीबी से सिर्फ 50 मीटर लंबी नाली की सफाई करे के बाद ट्रॉली से ज्यादा कचरा यहां से निकाला गया. यह यहां के नागरिकों को तात्पुरता दिलासा दिलाया गया. वही अधिक मात्रा में यहां पर कचरा नाली में ही है. जोरदार बारिश आने दोबारा ऐसी ही स्थिती हो सकती है. इसके लिए लोनिवि की ओर से नाली उंची कर सही तरीके से उपाययोजना करें तथा मनपा व्दारा नाली/नाला नीचे से साफ करें.
आशिष ठाकरे (शिवसेना शहरप्रमुख अमरावती)

Related Articles

Back to top button