अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में बह रही भक्ति व शक्ति की गंगा

देवी की आराधना करने जमकर खेला जा रहा गरबा रास व दांडिया

* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहे दर्जनों गरबा
* रोजाना शाम अलग-अलग थीम पर हो रही स्पर्धाएं, आकर्षक पुरस्कार हो रहे वितरीत
* गणमान्यों व सेलिब्रिटी की उपस्थिति से बढ रहा गरबा प्रेमियों का उत्साह
अमरावती/दि.19 – विगत 15 अक्तूबर से शुरु हुए 9 दिवसीय नवरात्रौत्सव के तहत विगत 5 दिनों से अमरावती शहर में हर ओर भक्ति व शक्ति का प्रतिक रहने वाला पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जिसके तहत शहर में अनेकों स्थानों पर बडे उल्हास के साथ गरबा रास व दांडिया उत्सव जैसे आयोजन चल रहे है. जिनमें रोजाना शाम से लेकर रात तक माताजी की चौकी के चारों ओर गरबा व दांडिया की तर्ज पर नृत्य करते हुए मातारानी के भक्तों द्बारा मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. अमरावती शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब 50 स्थानों पर गरबा रास व दांडिया उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके चलते रोजाना शाम शहर में हर ओर उल्हासपूर्ण वातावरण दिखाई दे रहा है. इसमें भी विशेष उल्लेखनीय है कि, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में ही शहर में एक दर्जन से अधिक रास गरबा का आयोजन किया गया है. जिनमें गर्ल्स हाईस्कूल प्रांगण, होटल महफिल, सायंस्कोर मैदान, खेल कट्टा, खंडेलवाल लॉन, एकनाथपुरम, कालाराम मंदिर व इतवारा बाजार परिसर के बालाजी मंदिर में चल रहे गरबा रास का प्रमुख रुप से उल्लेख किया जा सकता है. जहां पर रोजाना अलग-अलग थीम पर गरबा रास का आयोजन करते हुए विभिन्न तरह की स्पर्धाएं ली जा रही है. साथ ही गरबा प्रेमियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे है. इसके अलावा इन सभी आयोजनों में रोजाना विविध गणमान्यों सहित अलग-अलग सेलिब्रिटीज की मौजूदगी से गरबा प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.


* सायंस्कोर में तिरंगा थीम पर हुआ गरबा, मिस दिल्ली शमा राज ने लगाई हाजिरी
– आज बॉलीवुड थीम पर थिरकेंगे गरबा प्रेमी
शहर के बीचोंबीच सायंस्कोर मैदान पर अंबानगरी रास गरबा महोत्सव समिति द्बारा नवरात्रौत्सव के निमित्त आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स के भव्य दिव्य आयोजन में बीती शाम तिरंगा थीम पर गरबा खेला गया. जिसके लिए ढाई हजार से अधिक गरबा पे्रमी महिला-पुरुष एवं युवा यहां पर तिरंगे परिधानों में सजधजकर गरबा खेलने हेतु पहुंचे थे. बीती शाम सायंस्कोर मैदान पर आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स में गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाने हेतु मिस दिल्ली रहने वाली शमा राज उपस्थित हुई थी. जिन्होंने गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाने के साथ-साथ खुद भी अमरावतीवासियों के साथ गरबा खेलने का आनंद लिया. इस समय शमा राज के हाथों विभिन्न कैटेगिरी के तहत बेहतरीन गरबा करने वाले गरबा प्रेमियों को पुरस्कार वितरीत किए गए. वहीं आज शाम मैजिकल गरबा नाइट्स में बॉलीवुड थीम पर गरबा होगा. स्वप्नपूर्ति बहुउद्देशीय संस्था द्बारा स्वामी रियल इस्टेट ग्रुप एण्ड डेवलपर्स के सहयोग से प्रस्तूत मैजिकल गरबा नाइट्स के मीडिया पार्टनर का जिम्मा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल को सौंपा गया है. सायंस्कोर पर चल रहे गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु निशांत हरणे के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है.


* नंदा-क्रिएटर्स गरबा में आज हिंदुस्थानी भाउ की रहेगी उपस्थिति
– गरबा महोत्सव का जमकर आनंद ले रहे गरबा प्रेमी, आईएएस अपूर्वा बसूर ने दी सदिच्छा भेंट
स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल के प्रांगण पर नंदा समूह द्बारा क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट के साथ मिलकर आयोजित गरबा महोत्सव में गत रोज ‘रेड एण्ड ब्लैक’ थीम पर गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें करीब दो से ढाई हजार गरबा प्रेमियों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस अवसर पर वाशिम में पदस्थ आईएएस अधिकारी अपूर्वा बसूर ने इस गरबा महोत्सव को सदिच्छा भेंट दी. वहीं आज शाम गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर सोशल मीडिया के जरिए हमेशा ही सनसनी मचाने वाले तथा बिग बॉस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हिंदुस्थानी भाउ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे, जो अपनी अनूठी शैली में गरबा प्रेमियों से संवाद साधने के साथ ही उनका उत्साह बढाएंगे. इसके अलावा 21 अक्तूबर को ख्यातनाम अभिनेत्री रागिणी खन्ना व 23 अक्तूबर को चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री विद्या मालवदे इस गरबा उत्सव में उपस्थित रहकर गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाएगी. समाचार लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे के आसपास हिंदुस्थानी भाउ का अमरावती आगमन हो चुका था. जिनसे मिलने हेतु हर कोई लालाईत दिखाई दे रहा है.
बता दें कि, विगत कई वर्षों से बेहद सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे नंदा क्रिएटर्स गरबा महोत्सव में भी मीडिया पार्टनर की जिम्मेदारी अमरावती मंडल के पास है. साथ ही इस गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु जीवन भामकर की अगुवाई मेें आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य कार्यरत है.


* मराठी लुक में रंगा होटल महफिल में गरबा
– डीसीपी विक्रम साली ने सहपरिवार दी सदिच्छा भेंट
– सागर हरिशभाई भट्टी व टीम ने किया भावपूर्ण स्वागत
स्थानीय होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर शहर के युवा उद्योजक सागर हरिशभाई भट्टी ने अपनी टीम के साथ भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया है. जहां पर बीती शाम मराठी लुक थीम पर गरबा खेला गया. इस समय शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने अपने परिवार सहित इस गरबा उत्सव को सदिच्छा भेंट दी और यहां पर अच्छा खासा वक्त बिताते हुए गरबा का आनंद भी लिया. डीसीपी विक्रम साली व उनके परिवार का आयोजक सागर भट्टी ने अपने सहयोगियों सहित भावपूर्ण स्वागत किया. इस गरबा उत्सव में रोजाना ही 1 हजार के आसपास गरबा प्रेमी उपस्थिति दर्शा रहे है. जो बीती शाम पारंपारिक मराठी परिधानों में सजधजकर होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर गरबा खेलने के लिए उपस्थित हुए थे. जिनमें से गरबा उत्सव के आयोजन पश्चात व्यक्तिगत व कपल कैटेगिरी में विजेता स्पर्धकों को आकर्षक पुरस्कार वितरीत किए गए. इस गरबा उत्सव में रोजाना ही अलग-अलग थीम पर गरबा आयोजित करते हुए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाने का नियोजन किया गया है.


* खेल कट्टा में हुआ जोडी थीम पर अतरंगी गरबा
स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खेल कट्टा के टर्फ ग्राउंड पर तायाजी-फुफाजी इवेंट्स द्बारा आयोजित अतरंगी गरबा उत्सव में गत रोज जोडी थीम पर गरबा का आयोजन किया गया. जिसमें कई दम्पतियों व युवा जोडों में अपने-अपने पार्टनर्स के साथ बडे उत्साह से गरबा खेलने का आनंद लिया. मनन अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल व मोहित बोकारिया द्वारा अपनी टीम के साथ आयोजित यह गरबा उत्सव टर्फ ग्राउंड पर आयोजित अपनी तरह का पहला आयोजन है. खेल कट्टा मैदान पर चल रहे इस गरबा उत्सव को गत रोज एमआईडीसी इंडस्ट्रियल एसो. के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर एवं स्वयंसिद्ध महिला उद्योजकता अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमक ने सदिच्छा भेंट दी. इसके अलावा ख्यातनाम कोरिओग्राफर राजेश उर्फ अंबू सेदानी विशेष तौर पर उपस्थित थे. साथ ही परीक्षक के तौर पर नील शर्मा व कुंजल लोखंडे ने विजेताओं के नामों का चयन किया. जिसके आधार पर अलग-अलग कैटेगिरी में विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत किया गया. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित अतरंगी गरबा में आज शाम कल्चरल थीम पर गरबा खेला जाएगा.

* एकनाथपुरम के गरबा में हुआ नारीशक्ति का सम्मान
राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर रही मुख्य अतिथि
स्थानीय एकनाथपुरम परिसर में एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में एकनाथपुरम दांडिया रासगरबा का आयोजन किया गया है. जहां पर गत रोज राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करते हुए उनके हाथों माता की चौकी का पूजन किया गया. इस समय थानेदार सीमा दातालकर ने अपने पुलिस अधिकारी बनने के बारे में जानकारी देने के साथ ही अब तक के सेवा काल के दौरान रहे अपने अनुभवों को भी उपस्थितों के संग साझा किया तथा युवाओं, विशेषकर युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु कहा. साथ ही इस अवसर पर एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडविया व अन्य पदाधिकारियों ने थानेदार सीमा दातालकर का सत्कार करते हुए समस्त नारीशक्ति का सम्मान किया. जिसके उपरान्त एकनाथपुरम परिसर स्थित पंडाल में बीती शाम नीले रंग की थीम पर गरबा खेला गया. वहीं आज शाम ख्यातनाम कोरिओग्राफर राहुल सेदानी द्वारा अपने 200 छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गरबा की विशेष प्रस्तूति दी जाएगी.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे सहित एकनाथपुरम परिसर के सभी गणमान्य नागरिक प्रयासरत है.


* बालाजी मंदिर में हुआ देवरानी-जेठानी थीम पर गरबा
– आज मेरी बहना थीम पर गरबा खेलेंगी बहनों की जोडिया
स्थानीय इतवारा बाजार परिसर स्थित बालाजी मंदिर में बडी धूमधाम के साथ नवरात्रौत्सव का पर्व मनाने के साथ ही रोजाना शाम शानदार गरबा खेला जा रहा है. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव में गत रोज देवरानी-जेठानी थीम पर गरबा का आयोजन हुआ. जिसमें देवरानियों व जेठानियों की जोडियों ने ताल से ताल मिलाकर गरबा खेला गया. वहीं आपसी रिश्ते-नातों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस गरबा उत्सव में आज ननद-भौजाई व मेरी बहना थीम पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा बालाजी नवदुर्गा उत्सव में चल रहे गरबा में रोजाना शाम बेहतरीन गरबा के लिए विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत किया जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर में केवल महिलाओं व युवतियों के लिए ही बेहद पारिवारिक माहौल के बीच गरबा का आयोजन किया जाता है.

* खंडेलवाल लॉन पर सुर्ख लाल रंग में सजा गरबा
स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खंडेलवाल लॉन में प्रतिक मोहता व उनकी टीम द्वारा भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया है. जहां पर बीती शाम येलो थीम पर गरबा खेला गया. जिसके चलते सभी गरबा प्रेमी पीले रंग के शानदार परिधानों में सज-धजकर यहां गरबा खेलने पहुंचे थे. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित इस गरबा उत्सव में आज शाम पिंक थीम पर गरबा खेला जाएगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, खंडेलवाल लॉन में चल रहे गरबा उत्सव में जहां एक ओर रोजाना 600 से 700 युवा गरबा खेलने हेतु पहुंच रहे है. वहीं शहर के कई गणमान्यों द्बारा इस गरबा उत्सव को रोजाना शाम सदिच्छा भेंट दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button