अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गंगागीरी महाराज की तुरंत हो गिरफ्तारी

मस्जिद मिस्किन शाह मियां ट्रस्ट व उलमा ए कराम ने उठाई मांग

अमरावती/दि.20 – कुछ दिन पहले नाशिक में गंगागीरी महाराज नामक व्यक्ति ने बेहद भडकावू भाषण देते हुए मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही दो समाजों के बीच तनाव पैदा कर दंगा भडकाने का प्रयास किया है. अत: गंगागीरी महाराज के खिलाफ तुरंत ही अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्किन शाह मियां ट्रस्ट व उलमा ए कराम की ओर से नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, गंगागीरी महाराज जैसे लोगों की आड लेकर कुछ राजनीतिक दल देश के हालात बिगाडने का हमेशा ही प्रयास करते रहते है. ऐसे में समय रहते इस तरह की विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय डॉ. अ. हफीज, नजमोद्दीन रहीमोद्दीन, उमर खान सरदार खान, मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन, मकसुद अहमद, सैफ खान, मोहम्मद फैज, शेख हारुण, हाजी मेराज खान पठान व मोहम्मद शादीक रजा आदि उपस्थित थे.

Back to top button