ब्राह्मण स्वर्णकार महिला मंडल का गणगौर बिंदोरा
‘गौराजी चुंदडिया थे ओढो संग बोरीयो लगाई जो...’

* परकोटे के भीतर गाजेबाजे से उत्साह
अमरावती/दि.27 – ब्राह्मण स्वर्णकार महिला मंडल ने बुधवार को उत्साह से गणगौर के सामूहिक बिंदोरे का आयोजन किया. संकरेश्वर महादेव मंदिर प्रताप चौक से बिंदोरा ढोल-ताशे के निनाद में प्रारंभ हुआ. इसर और गणगौर की सुंदर सजी हुई प्रतिमाओं के साथ लोटियां भी महिलाओं और युवतियों ने धारण की थी. गौर के गीत गाते हुए सक्करसाथ, मच्छीसाथ होते यह बिंदोरा प्रफुल निवास पहुंचा. जहां ढोल की थाप पर युवतियों और सौभाग्यवतियों ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. घूमर नृत्य से सभी को आकर्षित किया. गणगौर के गीतों से समस्त वातावरण गुंजायमान हो गया था. सभी को लग रहा था कि, वे मारवाड के किसी ग्राम या नगर में आ गए हैं. इस प्रकार का वातावरण ब्राह्मण स्वर्णकार महिला मंडल ने बिंदोरे से बनाया.
महिला मंडल की माधवी कट्टा, भारती कट्टा, यश्वी कट्टा, निर्मला सोनी, श्वेता सोनी, मीना छापरे, अनीता जडिया, सविता सोनी, चेतना सोनी, रानी सोनी, मीनाक्षी सोनी, प्रीति सोनी, मयूरी सोनी, किरण सोनी, शिवांगी सोनी, मानसी सोनी, सविता सोनी, भूमिका जडिया, पद्मश्री सोनी, दीपा सोनी, चंदा सोनी, सावी साखरे, माया कट्टा, अवनी सोनी, अनीता सोनी, आशा साखरे, वैष्णवी सोनी, निर्मल सोनी, डी.डी. सोनी, संगीता सोनी, प्रीया साखरे, तारा सोनी, जानू जडिया, रुचिता सोनी, स्वरा सोनी, वैष्णवी सोनी, सीमा सोनी, प्रमिला जडिया, श्रीलेखा खंडेलवाल, प्रार्थना जडिया, प्रीति सोनी, मंगला सोनी, खुशी सोनी आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति बिंदोरे में रही. सभी के लिए स्वादिष्ट अल्पोहार और ठंडाई का प्रबंध प्रफुल निवास मच्छीसाथ में किया गया था.