ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का गणगौर बिंदोरा शानदार
‘सखी सहेली मिलके, सब पूजे गणगौर...’
* गाजे-बाजे से गेट के भीतर आयोजन
अमरावती/ दि.20 – ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का रविवार शाम परकोटे के भीतर मच्छीसात, सक्करसाथ परिसर में गणगौर बिंदोरा गाजे-बाजे से निकाला गया तो सभी देखते रह गए. साजसिंगार कर सौभाग्यवतियां और नवयुवतियां पारंपारिक गीतों को गाते हुए निकली. सिर पर गणगौर और इसरजी की प्रतिमाएं लिए बडे उत्साह से सभी सहभागी हुई. राधाकृष्ण मंदिर से प्रताप चौक सक्करसाथ होते हुए गणगौर का यह बिदोंरा श्रीराम भवन अर्थात मेघराज सोनी निवास पर पहुंचा. वहां पूजा आदि पश्चात अल्पोहार का आनंद लिया गया.
आयोजन में सभी महिलाओं ने पारंपारिक गीत हरी-हरी मेहंदी… म्हारी गौरा को सिनगार… गौर का झूमका अजब बना, लाडो प्यारी को हल्दी लगाओ आयी शुभ घडी… बीकानेररी बनी चुनडी… आदि गीत गाये और गौर पूजा का आनंद व्यक्त किया. तारा सोनी, मीनाक्षी सोनी, प्रीति सोनी, शोभा सोनी, संगीता मंडोरा, कोमल मंडोरा, नीतू जडिया, जान्हवी जडिया, भूमिका जडिया, ध्वनी सोनी, रानी सोनी, निर्मला सोनी, अनिता जडिया, कृतिका जडिया, शक्ति जडिया, श्रद्धा सोनी, चेतना सोनी, हर्षिता सोनी, भारती सोनी, मयुरी सोनी, आशा सोनी, मंगला सोनी, दीपा सोनी, चंदा सोनी, पद्मा सोनी, सीमा सोनी, रजंना सोनी, भाविका सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, सुगना सोनी, वैष्णवी सोनी, दिव्या सोनी, मीरा सोनी, रुचिता सोनी, स्वरा सोनी, किरण मंडोरा, खुशी सोनी, मंजू सोनी, सावी साखरे, श्रद्धा सोनी, भूमिका सोनी, मीना छापरे, मानसी सोनी, श्रेया सोनी आदि अनेकानेक महिला और युवतियों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा.