दधीच महिला मंडल का गणगौर बिंदोरा 7 को
गौर गौर गणपति, इसर पूजे पार्वती के मंगलगीत गाते अमरावती दाधीच समाज की महिलाएं हर साल गाजे बाजे के साथ गणगौर माता की पूजा अर्चना करती है. इस वर्ष भी विदर्भ दाधीच महिला मंडल द्बारा 7 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे से दाधीच भवन रंगारी गली में गणगौर बिंदोरा उत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पूजन करनेवाली सभी महिलाएं गणगौर माता का आशीर्वाद पाने की मनोकामना के साथ राजस्थानी परिधान में गणगौर बिंदोरा शोभायात्रा में सम्मिलित होती है. इस अवसर पर होली के रंग गणगौर के संग तर्ज पर फूलों की होली का भी आयोजन रखा गया है.
राजस्थानी संस्कृति को सुशोभित व संरक्षित कर हर्षोल्लस के साथ इस गणगौर बिंदोरा उत्सव में सम्मिलित होने का आवाहन सभी दाधीच महिलाओं, सखियों और युवतियों से दाधीच महिला मंडल क अध्यक्षा कंचन आसोपा, उपाध्यक्ष ज्योति आसोपा, मधु आसोपा, सचिव चेतना करेसिया, सहसचिव ज्योती आसोपा, वरिष्ठ विद्या व्यास, मंजु तिवारी संग समस्त कार्यकारिणी ने किया है.
कंचन आसोपा,
अघ्यक्षा
दाधीच महिला मंडल- 9850597583