अमरावतीमहाराष्ट्र

बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से निकाला गया गणगौर बिंदोरा

शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.27– गणगौर का त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन और वैवाहिक सुख का प्रतीक है इसे अखंड सुहाग का पर्व भी कहा जाता है. अमरावती शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला मंच की ओर से गणगौर त्यौहार का यह दूसरा वर्ष कुछ अनोखे ही ढंग से मनाया गया.
रविवार 23 मार्च को गणगौर का बिंदोरा बड़े ही धूमधाम व उत्साह से निकाला गया. यह शोभायात्रा सिकवालपुरा गणेश मंदिर से निकलकर रतन भवन, भाजी बाजार, दहीसाथ होते हुए गणेश मंदिर पहुंची. इस समय महिलाओं द्वारा गणगौर गीत व पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए. इस समय नवयुवक मंडल द्वारा रास्ते में आईस्क्रीम व पेयजल की व्यवस्था की गई थी. पश्चात महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में हर देवीदेवता की पूजा-आरती की गई. इस समय शारदा शर्मा, कोमल शर्मा, योगिता शर्मा, ममता शर्मा, शीतल शर्मा, पुष्पाबाई शर्मा, पार्वती देवी शर्मा, जयश्री शर्मा, रीटा सेवक, मनीषा सेवक, उन्नति सेवक, हेमा शर्मा, सुवर्णा सेवक, संध्या सेवक, सुनीता सेवक, प्रिंसी सेवक, बसंती शर्मा, दीपिका शर्मा, विमलाबई सेवक, गीताबाई शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button