अमरावती

राजस्थानी थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गणगौर उत्सव

महेश महिला समिति की रंगारंग प्रस्तुतियों ने गांध समां

अमरावती/दि.२०-महेश महिला समिति ने होली का त्यौहार और गणगौर शानदार तरीके से मनाया. गणगौर बिंदौरा बडे ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ होटल महफिल इन के सम्मेलन हॉल से निकाला गया. इस बार राजस्थानी मेले की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माहेश्वरी परंपरा की धरोहर को आगे बढाते हुए इस उत्सव का ध्ाूमधाम से आयोजन किया गया. समिति की अध्यक्ष सुषमा मुंधडा एवं सचिव प्रेरणा राठी ने मुख्य द्वार पर सबका स्वागत किया. अतिथियों का स्वागत सीमा राठी ने कुमकुम लगा कर किया. एंट्री पर पारंपरिक गेम्स के स्टाल जैसे कि, कौडी, चूडी, चुनरी, रिंग गेम एवं चॉकलेट गेम के स्टाल्स पर सभी सदस्यों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया. सभी सदस्यों ने गेम्स खेल खूब आनंद लिया. कौडी गेम में डॉ. आभा लाहोटी एवं प्रियंका गट्टानी, चूडी गेम में आरती मालानी एवं स्वीटी मालपानी, चुनरी गेम में लता कासट एवं मीना लड्ढा, रिंग गेम में श्रद्धा सोनी एवं प्रीति महेंद्र एवं चॉकलेट गेम में शिल्पा राठी एवं अपर्णा मुंधडा ने रोचक तरीके से गेम खिलाया. साक्षी राठी, श्रद्धा सोनी एवं शिल्पा राठी ने बडा सुंदर सेल्फी स्टैंड बनाया था. जहां फोटो खींचने के लिए सभी सदस्यों की होड लगी थी. संचिता राठी ने महेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की. ईसरजी और गणगौर की पूजा मंडल की उपस्थित फाउंडर मेंबर्स कांता बंग व सुशीला राठी ने आरती एवं भोग लगा कर की. परंपरा अनुसार, गणगौर का बिंदौरा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाला गया. मंडल की कुछ सदस्याओं ने अपनी बहुओं का बिंदोरा भी इन्हीं के साथ निकाला. ढोल-ताशे पर सभी महिलाएं थिरकती नजर आयीं. इस दौरान घुड़ला सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई थी, जिसमें सदस्यों ने सहभाग लिया. मोनिका कासट ने सूत्र संचालन किया. ईसर गणगौर जो कि शिव पार्वती के रूप हैं, उनके प्यार, मिलन एवं शादी को बहुत सुंदर तरीके से नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया. नृत्य में अर्चना कोठारी, मोनिका कासट, रचना राठी, प्राची बंग, सुरभि चांडक, श्रुति राठी, साक्षी लढ्ढा, अध्यक्षा सुषमा मुंधडा, प्रीति महेंद्र, डॉ. आभा लाहोटी, सीमा राठी, लता कासट, सचिव प्रेरणा राठी, चंचल राठी, स्वीटी मालपनी, शिल्पा राठी, शीतल पनपालिया, ज्योति पनपालिया, सरिता सोनी एवं किरण गट्टानी ने अपनी प्रस्तुति दी. फूलों की होली पर दीपा कासट, मीनल झंवर, पूजा राठी, श्रद्धा सोनी एवं सोनिया मुंधडा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने जोश टीम की सुषमा मुंधडा, प्रेरणा राठी, डॉ. आभा लाहोटी, मोनिका कासट, प्रियंका गट्टानी, सीमा राठी, मीना लढ्ढा, ज्योति बंग, स्वीटी मालपानी, आरती मालानी, श्रद्धा सोनी, प्रीति महेंद्र, लता कासट, संचिता राठी, साक्षी राठी, शिल्पा राठी एवं अपर्णा मुंधडा ने अथक प्रयास किए. उपस्थित सभी मेंबर्स ने कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सुषमा मुंधडा एवं सचिव प्रेरणा राठी को गणगौर के बेमिसाल कार्यक्रम की बधाइयां दी. अध्यक्ष सुषमा मुंधडा एवं सचिव प्रेरणा राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया.
सामूहिक नृत्य ने बांधा समा
शिवजी की बारात के नृत्य पर ३० महिलाओं ने एक साथ नृत्य कर धूम मचाते हुए समा बांधा. नृत्य की कोरियोग्राफी अंशु खत्री ने की थी. नृत्य ने ऐसा समा बांधा कि लोग अगले गेम क्वीन ऑफ शिबा में भी थिरकते नजर आये. नये तरीके से मोनिका कासट एवं प्रेरणा राठी, ज्योति बंग ने क्वीन ऑफ शिबा गेम को और भी रोचक बनाया. इस बार पुरस्कारों की भी बौछार की गई. वैलेंटाइन डे रिल्स प्रतियोगिता की प्रथम विनर रही साक्षी अवदेश लढ्ढा एवं द्वितीय नीता योगेश राठी रहीं. लक्ष्मी कलंत्री, अनुपमा लढ्ढा, रोशनी हेडा, प्रियंका गट्टानी, डॉ. आभा लाहोटी, शीतल पनपालिया एवं चंचल राठी को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये. सभी गेम्स के सभी विनर्स को पुरस्कृत किया गया. नृत्य प्रस्तुत करने वाली सभी ३० महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया. आभार प्रदर्शन साक्षी राठी ने किया. अंत में सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आस्वाद लिया. सदस्यों के लिए गणगौर के उपलक्ष्य नि:शुल्क मेहंदी लगवाने की व्यवस्था की गई थी, जिसका काफी सदस्यों ने लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button