अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्साह और भक्तिमय वातावरण में मनाया गणगौर उत्सव

राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.2-स्थानीय राजस्थानी महिला मंडल की ओर से गणगौर उत्सव बडे ही उत्साह व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. इस समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा परिधान कर विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
गणगौर राजस्थानी महिलाओं का महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व राजस्थानी समाज की महिलाएं उत्साह से मनाती है. चांदूर बाजार के बालाजी मंदिर में राजस्थानी महिला मंडल ने गौरी और ईसर की पूजा कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. सुहागनों ने अपने पति की दीर्घायु व युवतियों ने मनचाहा वर मिलने के लिए गणगौर की पूजा की. कार्यक्रम की शुरुआत मंगल गीतों और गणगौर माता के पूजन से हुई. महिलाओं ने पारंपरिक पोषाक परिधान कर हाथ में कलश व गणगौर मूर्तियों के साथ शोभायात्रा निकाली. आकर्षक नृत्य व पारंपरिक लोकगीतों से परिसर भक्तिमय हो गया. इस उत्सव निमित्त ‘गणगौर गीत’ की परंपरा का जतन किया गया. कार्यक्रम में विविध खेल, नृत्य और सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोेजन किया गया था. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए. गणगौर विसर्जन शोभायात्रा से समारोह का समापन हुआ. इस अवसर पर नीला सारडा, शिल्पा हरकूट, माधुरी तातेड, चंचल दवे, जयश्री हरकुट, रागिनी दवे, स्वाती भट्टड, मनीषा कासट, ललिता हरकूट, हर्षा सारडा, स्नेहा कोठारी, मनीषा भुतडा, पूनम तापडिया, संगीता चांडक, पुष्पा मुंदडा, माया भट्टड, रजनी भुतडा, पूनम कोठारी सहित बडी संख्या में राजस्थानी महिलाएं व युवतियां उपस्थित रही.

Back to top button