अमरावती/दि.16 – पिछले वर्ष से सभी कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहे है. उसके बावजूद भी राजस्थानी व मारवाडी समाज में होली के दूसरे दिन से गणगौर का उत्साह मनाया जाता है. लगभग 16 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शिव-पार्वती की घर-घर में महिलाएं तथा युवतियां आराधना करती है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना तथा कुंवारी लडकियां अपने लिए अच्छा वर की कामना लेकर 16 दिन तक गणगौर पूजती है. इस वर्ष कोरेाना की पार्श्वभूमि पर लॉकडाउन के चलते सभी नियमों का पालन करते हुए मंडल की अध्यक्षा सुनीता राठी, माधवी करवा, नलिनी बजाज ने होली पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया.
जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. ऑनलाइन जूम पर संपन्न इस कार्यक्रम में गणगौर के गीत गाकर वीडियों भेजना था. जिसमें दीपा भुतडा ने प्रथम स्थान तथा चंदा मालाणी ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया. दूसरी डान्स प्रतियोगिता में गणगौर के गीत गाकर राजस्थानी गीत पर डान्स करना था. इस प्रतियोगिता में रक्षा मंत्री ने प्रथम स्थान तथा मनीषा जाजू तथा मंजू मुंदडा ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया. तथा तीसरी प्रतियोगिता नाटक की थी जिसमें मनीषा जाजू, शीतल बागडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. इसके साथ ही गणगौर का बिंदोरा भी जूम एप पर भी लिया गया.