खुशगवार वातावरण ने दुगुना किया उत्साह
अमरावती/ दि. 20 –वसंत ऋतु मेेंं मनाया जानेवाला त्यौहार गणगौर राजस्थान की संस्कृति, आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द का सबसे बडा त्यौहार है. गणगौर शब्द का गौरव अंतहीन पवित्र दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के साथ ही स्त्री की कामनाओं से जुडा है. ये कामनाएं सुखी, समृध्द सपनीले, सुरीले, मधुर दाम्पत्य की है. यह पर्व सांस्कृतिक परम्पराओं की अद्बितीय कडी है एवं रीति रिवाजो का मान है.
स्थानीय नवचेतना महिला मंडल पन्नालाल नगर द्बारा गुरूवार को गणैगार का उत्सव बडे ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. सभी महिलाएं लाल रंग की साडी पहनकर, पूरा श्रृंगार करके इस उत्सव में शामिल हुई. सर्वप्रथम बैंडबाजों के साथ बिंदोरा निकाला गया जो शारदा नगर के बगीचे से होते हुए मनवार (पैन्टालुन) तक पहुंचा. वहां सभी सखियों को आइस्क्रीम का वितरण किया गया. सभी ने ढोल ताशे पर खूब ठुमके लगाए. सभी का एन्ट्री पर गुलाल एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मेहंदी के कोण दिए गए. इस समय आसमान में बादल घिर आये थे. जिससे वातावरण बडा सुहावना हो गया था. फलस्वरुप बिंदोरा में सहभागी सौभाग्यवतियों का उत्साह दोगुना हो गया था.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर, किर्ती चांडक, रचना सुदा, कंचन बियानी, सोनल चांडक, नीता जाजू, राजेश्वरी जाजू, प्रिया भट्टड, श्वेता हेडा, रेखा सोनी, संगीता मंत्री, राखी सोनी, श्वेता राठी, विशाखा लढ्ढा, हर्षा राठी, सुषमा इंदानी, विद्या करवा, वर्षा काकाणी थे. गीत, संगीत, नृत्य, नाटिका की रेश्मी झालरो से सजा यह उत्सव अलग ही चहक-महक से भरा था. कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना के डांस से हुई. जिसे श्वेता राठी द्बारा प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात आयो रे शुभ दिन आयो पर स्वागत नृत्य सोनल चांडक एवं रेखा सोनी द्बारा प्रस्तुत किया गया. सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने गाने के माध्यम से परिचय दिया. राजश्री जाजु के द्बारा प्रस्तुत गणगौर के सुमधुर गीतों का सभी ने आनंद लिया.
कीर्ति चांडक, कंचन बियाणी, राखी सोनी एवं विशाखा लढ्ढा द्बारा प्रस्तुत गणगौर की थीम पर आधारित नृत्य ने सभी को मनमोह लिया. नीता जाजु एवं राजश्री जाजु द्बारा प्रस्तुत नाटक से उपस्थित सभी महिलाएं हंसी से लोट-पोट हो गई.
कंचन बियाणी एवं विशाखा लढ्ढा के धमाकेदार नृत्य ने सभी को खूब आकर्षित किया. कार्यक्र्म के बीच-बीच में बहुत से प्रश्न पूछे गय और सही जवाब देनेवालों केे गिफ्ट दिए गए. सभी को गेम्स खिलाए गए. जिसकी विजेता अर्चना बंग, सुषमा राठी एवं संतोष गटटानी रही. श्वेता राठी एवं प्रिया भट्टड ने ईसरजी गोराजी बनकर कार्यक्रम का शानदार संचालन किया. कार्यक्रम के अंत में सभी को रजवाडा स्टाइल में बिठाकर स्वादिष्ट भोजन कराया गया. मंडल की अध्यक्षा तृप्ती बियाणी, सचिव, प्रतिभा अट्टल, अपर्णा मुंधडा, अंकिता काकाणी, ज्योती टावरी, अर्पिता सारडा, ज्योति पनपालिया, अर्चना बंग, संध्या टावरी, किरण अट्टल, अनिता राठी, इंदु राठी, किरण राठी, प्रतिभा मुंधडा, सुषमा राठी, माधुरी सोनी, कांता बंग, शोभा बियाणी, पुष्पा कलंत्री, चंचल कलत्री, सीमा राठ ी, गिरीजा इंदानी, मनीषा तापडिया, शीला भंसाली, सारिका मंत्री, संतोष गट्टानी, मानसी चांडक, लक्ष्मी कलंत्री, अनु सारडा, दिपाली गट्टानी, रचना करवा, पूजा राठी आदि महिलाएं उत्साह से उपस्थित थी.