अमरावती/दि.22- दाधिच महिला मंडल का गणगौर उत्सव रविवार को रंगारी गली स्थित दाधिच भवन में प्रदेशाध्यक्ष वर्षा शर्मा और नरेंद्रजी करेसिया की उपस्थिति में बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया. अध्यक्षा कंचन आसोपा, उपाध्यक्ष ममता आसोपा, ज्योति आसोपा, मधु आसोपा, सचिव चेतना करेसिया, ज्योति ओझा व वरिष्ठ सदस्या विद्या व्यास, मंजू बोरायडा ने सभी का आत्मीयता से स्वागत किया. गणेश वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ. विभूती ओझा ने इसकी प्रस्तुती दी.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणगौर नृत्य नाटिका रही. ममता आसोपा और उनकी टीम ने मेहनत कर यह नाटिका तैयार की थी. प्रस्तुति भी उतनी ही जोरदार रही. सभी ने सराहा. उपरांत गणगौर गीतो पर दाधिच सखियों ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किए.
सोनल दायमा, किरण दायमा, किरण शर्मा, मयूरी दायमा, प्रियंका डाली, चिपडा, किरण व्यास, नेहा भेडा, प्रतिक्षा करेसिया, प्रविणा पलोड, संगीता जुजनोदिया, संगीता डोबा, खूशबु रतावा, मोनिका व्यास, सविता व्यास, भारती आसोपा, मधु आसोपा, अपूर्वा आसोपा, रेखा हरसोडिया, गीता हरसोडिया, स्वाती ओझा, सोनाली आसोपा, खूशबु डोबा, हर्षिता दायमा, किरण मांडोलिया, लीना तिवारी ने नृत्य नाटिका में सहभाग किया. ललिता रतावा, आरती करेसिया, मंजू तिवारी, प्रियंका करेसिया, रानी बोरायडा, तृप्ती बोरायडा, शकुंतला व्यास, ज्योति करेसिया, विद्या डोबा, सोनाक्षी आसोपा, मीनाक्षी आसोपा, पुष्पा जुजनोदिया, संतोष जुजनोदिया संग सभी दाधिच महिलाएं उत्साह से सहभागी हुई. आभार सहसचिव ज्योति ओझा ने माना.