अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टीसीसी में 29-30 को गणगौर उत्सव

परंपरा तथा संस्कृति का भव्य संगम

* मेहंदी और सेल्फी बूथ
* केवल 100 रूपए में अरबी डिजाइन
अमरावती/ दि. 27 – गणगौर उत्सव का राजस्थानी संस्कृति व परंपरा का जश्न मनाने बडनेरा रोड के तापडिया सिटी सेंटर मॉल टीसीसी में खास आयोजन 29-30 मार्च को किया गया है. शाम 4 बजे से अमरावती की महिलाओं के लिए यह शानदार अवसर टीसीसी लेकर आया है. जिसमें मेन एट्रियम में मेहंदी और सेल्फी बूथ रहेंगे. महिलाएं केवल 100 रूपए में हाथों में खूबसूरत अरबी डिजाइन मेहंदी सजा सकेगी.
शाम 4 बजे से पैम्पर योर सिंजारा दिस गणगौर थीम पर ईसर- गौर आगमन, मूंग हाथ रीत, हल्दी और फूलों की होली, घूमर नृत्य, झाला वारना और हरपन जैसे पारंपरिक अनुष्ठान होंगे. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में गणगौर उत्सव में आयेगी. घूमर डांस की सुंदर प्रस्तुति रहेगी. टीसीसी ने खास राजस्थानी परिधान में आने और उत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है.

Back to top button