अमरावतीमहाराष्ट्र

रामदेव बाबा मंदिर में गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया

होली के रंग गणगौर के संग

* रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.05– गणगौर माता का पूजन कि होली के महापर्व के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक पूरे 16 दिन का पर्व सभी जगह बडे धूमधाम से मनाया जाता है. ये एक ऐसा पर्व है. जिसमें हर स्त्री कुवारी कन्या से लेकर विवाहित स्त्रीया दोनों ही विधि विधान से पूजन करती है. सुहागन स्त्रिया पति की दिर्घायू के लिए और कुंवारी कन्या अच्छे घर की कामना के लिए व्रत रखती है. जिसमें गणगौर माता के पूजन में गण यानी देवों के देव शिवजी एवं गौर के रूप में पार्वतीजी की पूजा करती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार पार्वती होली के दूसरे दिन पीयर जाती और 16 दिन बाद चैत्र शुध्द तृतीया को शिवजी उन्हें पीयर लेने जाते है., ससुराल से बिदा लेते है. इसनुसार 16 दिन गणगौ पूजा का महत्व है.

गणगौर उत्सव श्री रामदेवबाबा महिला मंडल द्बारा स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेवबाबा मंदिर में गुरूवार 4 अप्रैल को बडे धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम सभी महिलाओं का स्वागत कुकुंम लगाकर, मेहंदी कोण देकर किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं ने गणगौर माता का पूजन कर, पानी पिलाकर, मंगल गीत गाकर माता का आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति में माधुरी छांवरिया ने गणेशजी का आवाहन कर शब्दसुमनों से सबका स्वागत किया.

कार्यक्रम की पहली कडी से गणगौर माता का बिंदोरा धूमधाम से निकाला गया ढोल ताशे के साथ अर्चना कोठारी, कल्पना श्रोती, सुचिता भूतडा, कविता मोहता, सीमा जाजू, कोमल सोनी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया. वही राजस्थानी वेशभूषा में कुछ अलग अंदाज में राजस्थानी म्हारी मोरछडी लहराई गीत पर सरीता सेानी, माधुरी सोनी, सुमिता सोनी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया.
सभी के लिए मनोरंजनात्मक गेम जिसमें सभी गेम, कबाइन गेम, काईस गेम, संंगीत कुर्सी, विविध गेम भी रखे गये है. कॉमेडी नाटिका की प्रस्तुति राजस्थानी भाषा में सरिता सोनी, माधुरी सोनी ने दी. जिसमें महिलाओं ने बडा आनंद लिया.

कार्यक्रम में सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान सोलह श्रृंगार में उपस्थित थी. कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्षा सुषमा भूतडा, सचिव मीना चांडक, सीमा जाजू, कल्पना श्रोती, सरिता सोनी, सुचिता भुतडा, अर्चना कोठारी, सुनीता सोनी, माधुरी सोनी, माधुरी छांवछरिया, कोमल सोनी, कविता मोहना ने विशेष परिश्रम किए.

इस कार्यक्रम में प्रेरणादायी शीतल बूब, सुनीता वर्मा, चंदा भूतडा, साधना गट्टानी, सुशीला गांधी, कस्तुरी मोदानी, सोनल मोदानी, उर्मिला कलंत्री, रजनी राठी, दुर्गा हेडा, सुनीता राठी, संगीता खंडेलवाल, दिप्ती सारडा, उमा बंग, रेखा भुतडा, संंगीता टवानी, किरण मंत्री, मेघा चांडक, कंचन चांडक, निशा जाजू, वर्षा चांडक, रचना राठी, रेखा जाजू, वसंतीेदेवी सोनी, रत्ना बंग, संतोष रायते, भाग्यश्री बंग, रचना राठी, संतोष सारडज्ञ, सरिता , पूजा मालानी, वर्षा चांडक आदि सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button