
* दिए गये उपहार भी
अमरावती/दि. 31-माहेश्वरी महिला मंडल ने अनेक वर्षो की परंपरा कायम रखते हुए आज गणगौर के उजवने का सुंदर सफल आयोजन माहेश्वरी भवन में किया. अनेक सखियों के उजवने सफलतापूर्वक करते हुए पूजन पश्चात भोजन प्रसादी दी गई. सामूहिक उजवने में 11 लोगों का समावेश रहा. उन्हें श्रीफल और उपहार स्वरूप पूजा की थाली दी गई. महिला मंडल की पदाधिकारी और विशेष रूप से प्रकल्प संचालिका की टीम रेणु केला, रेखा हेडा, सुनीता राठी, सरिता सोनी, गायत्री सोमानी, मालती राठी, अनीता मंत्री का योगदान रहा.
सोमवार को गणगौर उद्यापन का आयोजन में अध्यक्ष माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी मुख्य अतिथि रहे. स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का प्रबंध किया गया. 11 सखियों के उजवने किए गये. सभी सखियों ने गणगौर की पूजा की. अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा. आयोजन को सफल बनाने रानी करवा, रश्मी नावंदर, कृष्णा राठी, सरोज राठी, शोभा बजाज, भारती झंवर, रेणु केला, अर्चना लाहोटी, माया राठी, किरण मूंधडा, हेमा चांडक, आशा चांडक, चंचल तापडिया, राधा बजाज, संंगीता टवानी, सुनीता राठी, सुनीता लढ्ढा, विद्या करवा, शशि मूंधडा, सुशीला गांधी, सीमा राठी, उषा मंत्री, लता मंत्री आदि का सहयोग रहा.