अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच का सामूहिक गणगौर उजवना

उजम्बावाडी में प्रसादी भोज का लिया लाभ

अमरावती/दि.12-स्थानीय अंबापेठ स्थित उजम्बावाडी में अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच की ओर से गणगौर के उजवने किए गए. इस अवसर पर समाज की सखियों तथा परिजनों ने प्रसादी भोज का लाभ लिया. जिसमें 400 से अधिक समाजबंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कर प्रसादी ग्रहण की. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. दोनों संस्था के साथ मिलकर सभी ने इस कार्यक्रम का उत्साह बढाया. इस समारोह में गणगौर की झांकी, सेल्फी कॉर्नर का महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया.

गणगौर उजवने में महिमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, स्वीकृति अग्रवाल, प्रिया मुरारका, शीतल अग्रवाल, नीशा, अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अदिती अग्रवाल, जयश्री सारडा के व्रत उद्यापन किए गए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता केडिया, सचिव, सरिता भिवसरिया, कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, सखी मंच की अध्यक्ष रुचि ककरानिया, सचिव रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा जालान, के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर अग्रवाल जागृति महिला मंडल की मंजू चूडीवाला,नीता मोर, सखी मंच की नीना अग्रवाल, सरिता गोयनका ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में भारती अग्रवाल, सपना केडिया, राची चौधरी, अनिता मित्तल, अनिता सराफ, सुनीता अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, अर्चना मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पायल केडिया, पायल अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सीता गोयल, नुपूर गोयल, लता भिवसरिया, संचिता खेतान, करूणा खेतान, आकृति अग्रवाल, तरुलता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, निकिता गोयनका, अलका गोयनका, कंचन अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.

Back to top button