गोयल परिवार का महेश गार्डन में गणगौर उजवना
माता पार्वती को सोलह-शृंगार की चीजें की अर्पित
अमरावती/दि.11-महिलाओं के लिए गणगौर काफी महत्वपूर्ण होता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए गणगौर व्रत करती हैं. गणगौर व्रत के दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. गोयल परिवार ने गणगौर का उजवना महेश गार्डन में आयोजित किया था. सभी महिलाओं ने श्रृंगार कर बडे ही भक्तिभाव से शिव और गौरा की पूजा अर्चना की. गणगौर त्योहार चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. गणगौर का अर्थ है गण मतलब शिव और गौर का मतलब माता पार्वती है. दोनों की साथ में पूजा की जाती हैं. गोयल परिवार की आयोजित सामूहिक उजवने उपस्थित महिलाओं ने बिंदोरा निकाला. महेश गार्डन से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक बिंदोरा निकाला गया. इसके पश्चात महेश गार्डन में विधिविधान से पूजन करने के बाद उजवना धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर महिलाओं ने माता पार्वती को सोलह- श्रृंगार की चीजें अर्पित की. इस समय सोनल पटेल, मोनिका चौहान, नीशा साखला, पायल गोयल, शिल्पा गोयल, रविना गोयल, स्वाति गोयल, स्वाति पवार, आरती साखला, नेहा चौहान, अमीत गोयल, ब्रजेश पटेल, प्रवीण पवार, कन्हैयालाल गोयल, केसर गोयल, नंदा गोयल, प्रेमलता गोयल, उमा व्यास, वंदना गोयल, अजय गोयल, नितिन गोयल उपस्ि