अमरावतीमुख्य समाचार

1.20 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद

दो आरोपी गिरफ्तार, पाचबंगला पुरानी बस्ती बडनेरा की घटना

* अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा
अमरावती/ दि.31– पेट्रोलिंग के दौरान खबरची व्दारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पाचबंगला, पुरानी बस्ती, बडनेरा में छापा मारकर चमन नगर निवासी आरोपी शेख जफर व वल्लभ नगर निवासी राजेश गावंडे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक के बोरे में भरा 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 8 किलो गिला गांजा बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
शेख जफर वल्द शेख मुजफ्फर (45, चमन नगर, पुरानी बस्ती, बडनेरा) व राजू उर्फ राजेश प्रभाकर गावंडे (वल्लभ नगर नं.2) यह गिरफ्तार कर दफा 20, 22, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान खबरची ने उन्हें गुप्त सूचना दी कि, पुरानी बस्ती बडनेरा के पाचबंगला परिसर में दोनों आरोपियों के पास बडे पैमाने में गांजा है. इस खबर के आधार पर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने पुरानी बस्ती बडनेरा के पाचबंगला परिसर में छापा मारा. यहां से पुलिस ने आरोपी शेख जफर शेख मुजफ्फर और राजू उर्फ राजेश प्रभाकर गावंडे को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से 8 किलो हरा बीज युक्त गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत कुल 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है. अपराध शाखा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत बडनेरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, अजय मिश्रा, सुधिर गुडधे, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे, प्रशांत नेवारे की टीम का समावेश था.

Related Articles

Back to top button