नांदगांव खंडेश्वर/ दि.13- अपराध शाखा पथक व्दारा 7 लाख रुपए का गांजा जब्त कर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें शकील शाल गुल्लु शाह (49), अन्नू उर्फ अनवर हुसैन अहमद (34 चांदूर बाजार), शेख शकीर शेख चांद (49 यासमिन नगर अ.), विशाल किसन पाल (26 दिल्ली) तथा मो. मोईन, मो. हजरत (21 दिल्ली) का समावेश है. ग्रामीण पोलिस शाखा निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पुलिसकर्मी नांदगांव खंडेश्वर को गांजा बिक्री के लिए आया ऐसी जानकारी मिली. इस पर पुलिस पथक व्दारा शिंगणापुर फाटे पर नाकाबंदी की और आने-जाने वालों की जांच शुरु की.
जिसमें एक एयर बैग की जब तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उस एयर बैग में गांजा पाया गया. जांच के दौरान गांजे की कीमत 7 लाख रुपए बताई गई. तत्काल पांचो ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध शाखा व्दारा की गई इस कार्रवाई को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस निरीक्षक हेमंत ठाकरे, साहयक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, त्र्यंबक मनोहर, सुशील महात्मे, अमोल देशमुख, सैय्यद असमद, अमोल केंद्रे, निलेश डांगोरे, सौरभ तिरमठोक, दिनेश कनोजिया, रोशन चव्हाण, अमोल ढोके, सायबर सेल के धापड ने अंजाम दिया.