अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जूते की दुकान से धरा गया गांजा

एक आरोपी को मोर्शी पुलिस ने लिया हिरासत में

मोर्शी/दि.23 – मोर्शी पुलिस के दल ने मुखबीरों के जरिए मिली गुप्ता सूचना के आधार पर सिंभोरा चौक पर लगने वाली जूते की दुकान पर छापा मारकर करीब 2600 रुपए का गांजा पकडा. साथ ही गांजे की अवैध विक्री करने वाले आशीष शंकर नावंदर (50, दुर्गा नगर, मोर्शी) को हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी पुलिस को सूचना मिली थी कि, सिंभोरा चौक में एक व्यक्ति द्वारा चोरी-छीपे तरीके से गांजा की विक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा व सिंभोरा चौक में लगने वाली जूते की दुकान में तलाशी ली गई, तो वहां से 2600 रुपए मूल्य का गांजा बरामद हुआ. जिसे मोर्शी के नायब तहसीलदार चातुदत्त पाटिल व सरकारी पंचों के समक्ष जब्त करते हुए आशीष नावंदर को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत नामजद कर गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख के नेतृत्व में पीएसआई विशाल रोकडे, अमोल बुरकुल व आकाश शिवणकर तथा पुलिस कर्मी स्वप्निल बायस्कर, छत्रपति करपते व निखिल विघे के पथक द्वारा की गई.

 

Related Articles

Back to top button