अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लालखडी से धरा गया गांजा तस्कर

शरीफ बेग रशीद बेग की हुई गिरफ्तारी

* विशेष पथक व अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती /दि.11- स्थानीय लालखडी से नवसारी रिंग रोड पर मन्नत हॉल के निकट शहर पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड व क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शरीफ बेग रशीद बेग (28, लालखडी) नामक युवक के 0.998 किलो गांजे के साथ धर दबोचा. बरामद किये गये गांजे का मूल्य 20 हजार रुपए आंका गया. इसके साथ ही शरीफ बेग रशीद बेग नामक इस गांजा तस्कर को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल तथा सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व अरुण पाटिल के मार्गदर्शन एवं अपराध शाखा के वरिष्ठ पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे पोहेकां ईशा खांडे, छोटेलाल यादव, मंगेश लोखंडे, पोकां निवृत्ति काकडे, अमोल मनोहर, आशीष डवले, योगेश पवार, चालक गजानन सातंगे, किशोर खेंगरे व फोटोग्राफर बानुबाकोडे द्वारा की गई.

Back to top button