अमरावती /दि. 21– अमरावती में गांजे का कारोबार चलता ही रहता है. पुलिस द्वारा बारंबार कार्रवाई करने के बाद भी इस नशीले पदार्थ की तस्करी रुक नहीं रही है. अब रहाटगांव रिंग रोड टी पॉईंट के पास अपराध शाखा यूनिट-2 ने दो आरोपियों को 1.24 लाख रुपए के गांजे के साथ दबोचा. आरोपी अब्दुल्ला रहेमान खान (35, कमेला ग्राऊंड) और कृष्णा बाबुराव बारस्कर (22, संजय कालोनी, बैतूल) से 5 किलो 715 ग्राम गांजा जब्त किए जाने का दावा पुलिस ने किया है.
यह कार्रवाई डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी शिवाजी बचाटे, निरीक्षक बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यूनिट-2 के सपोनि महेश इंगोले, सपोनि योगेश इंगले, सपोनि अनिकेत कासार, उपनि संजय वानखडे, अंमलदार गजानन ढेवले, अजय मिश्रा, दीपक सुंदरकर, सुधीर गुलधे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, चेतन शर्मा, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले ने की. पुलिस ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई. पुलिस का यह भी दावा है कि, शहर और परिसर में नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने में वह सफल रही है.