अमरावतीमहाराष्ट्र

परतवाडा से एक लाख रुपए का गांजा जब्त

आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती /दि.29– ग्रामीण एलसीबी के दल ने परतवाडा में मुगलाईपुरा परिसर में छापा मारकर अवैध रुप से गांजे की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये युवक का नाम इकबाल खान मेहबूब खान (36) है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा शहर के मुगलाईपुरा परिसर में स्थित क्रीडा संकुल के निकट इकबाल खान मेहबूब खान गांजे की बिक्री करता रहने की जानकारी एलसीबी के दल को मिली थी. इस आधार पर एलसीबी के दल ने छापा मारकर इकबाल खान को गांजे की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड लिया. उसके पास से पुलिस ने 650 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 4 हजार रुपए है. आरोपी के कब्जे से एमएच-30/टी-5029 क्रमांक की मोटर साइकिल भी जब्त की गई है.

Back to top button