नाकाबंदी में पकडा गया 8 लाख रूपए का गांजा
तीन महिला सहित 5 लोग गिरफ्तार, कार व नकद राशि सहित कुल 13. 52 लाख रूपए का माल जब्त

* क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की नांदगांव पेठ टोलनाका के पास कार्रवाई
अमरावती/दि. 5– पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के दल ने मिली जानकारी के आधार पर नांदगांव पेठ टोलनाके के पास जाल बिछाकर आलीशान स्कोडा कार से 8 लाख 6 हजार रूपए का 40.35 किलो गांजा बरामद कर 3 महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर नकद राशि मोबाइल और वाहन जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गये आरोपियों में बडनेरा जूनी बस्ती के इस्लामी चौक निवासी सैयद राशिद सैयद जमशीद (35), अरफाक दानिश शब्बीर पटेल और वडरपुरा दरगाह के पास रहनेवाली तीन महिलाओं का समावेश है. बताया जाता है कि शुक्रवार 4 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट के दल को पेट्रोलिंग के दौरान गोपनीय जानकारी मिली थी कि एम.एच. 48/ ए.4900 क्रमांक की काले रंग की स्कोडा कार ने दो पुरूष और तीन महिला गांजा लेकर वालकी गांव की ओर से आ रही है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट दो के दल ने नांदगांव टोलनाका के पास जाल बिछाकर नाकाबंदी की. जैसे ही संदिग्ध कार टोलनाके से गुजरी तब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 40 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 8 लाख 6 हजार 600 रूपए है. इसके अलावा कार में से 20 हजार रूपए मूल्य के दो मोबाइल, 23 हजार 500 रूपए नकद और कार सहित 13 लाख 52 हजार 600 रूपए का माल जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, निरीक्षक बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक महेश इंगले, उप निरीक्षक संजय वानखडे, बबलू येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, अजय मिश्रा, मनोज ठोसर, संदीप खंडारे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजिक रायलीवाल, योगेश पवार, चेतन शर्मा, सागर ठाकरे, अनिकेत वानखडे, महिला सिपाई माधुरी साबले, वर्षा घोंगले के दल ने की. इस कार्रवाई से व्यवसायियों में खलबली मच गई है.