धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.21 – घर की खुली जगह पर गांजे की खेती कर अवैध रुप से गांजा बिक्री करने वाले युवक को एसडीपीओ के पुलिस दल ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ के दल को धामणगांव परिसर में गांजा बिक्री की खबर मिली थी. जिसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीपीओ की टीम ने साप्ताहिक बाजार परिसर में कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में रहने वाले शेख इस्माइल शेख बाबा ने अपने घर के पीछे खाली पारस बाग की जगह पर 10 से 12 फीट के गांजे के पौधे लगाए थे और गांजा बिक्री का व्यवसाय शुरु रखा था. वहीं दूसरी ओर तहसील के वाघोली में एक खेत की झोपडी में रहकर अमोल नंदू जयस्वाल बाहर से गांजा खरीदकर लाकर प्लास्टिक पन्नी में पैकिंग कर गांजे की अवैध रुप से बिक्री कर रहा था. उसके खिलाफ भी एसडीपीओ की टीम ने कार्रवाई की.