प्रतिनिधि/दि.१७
अंजनगांव सुर्जी– श्रीधर पाचघरे गुरुजी ज्ञान प्रबोधनी पथ्रोट द्वारा संचालित सीतरामजी गणोकर इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस पथ्रोट का १२ वीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. इस कॉलेज से श्रुति पंकज शिंगणे (९२.१५) प्रतिशत अव्वल, उन्नति रवींद्र गिते (८४.४६) द्वितीय तथा साक्षी राजाभाऊ रावरकर (८४.३०) ने तीसरा क्रमांक प्राप्त किया है. इस कॉलेज से परीक्षा में बैठे ७९ छात्रों में से १२ छात्र प्राविण्य श्रेणी, ४८ प्रथम श्रेणी तथा ४९ छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. छात्रों की इस शानदार सफलता पर संस्था के अध्यक्ष आचार्य श्रीधर पाचघरे गुरुजी, संस्थापक सचिव डॉ. श्रीकृष्ण गोरडे, प्राचार्य संगीता गोरडे, संचालक ज्ञानेश्वरी गोरडे, मुख्याध्यापिका योगिता रहाटे, अर्चना वानखडे व सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया है. इस कॉलेज की यह खासियत हे कि किसी तरह के टयूशन क्लासेस लगाए बिना छात्रों से पाठ्यक्रम के साथ जेइई, एआईएमएस, एचएचसीईटी नी आदि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.
सीताराम गणोकर जूनियर कॉलेज ऑफ सायंस पथ्रोट का इस वर्ष का नतीजा शत प्रतिशत रहा. संस्था के सचिव डॉ. श्रीकृष्ण गोरडे के मार्गदर्शन, शिक्षकों द्वारा किया गया. अध्यापन व अभिभावकों द्वारा छात्रों से करवाया गया अध्ययन साथ ही छात्रों की मेहनत के फलस्वरुप शानदार नतीजे की परंपरा बरकरार रही हे. ऐसी प्रतिक्रिया प्राचार्य संगीता गोरडे ने व्यक्त की.