अमरावती

जमकर लगाए गणपति बाबा मोरय्या के जयकारे

जनकल्याण के लिए वायगांव से निकाली भव्य पदयात्रा

* श्री गणेश पदयात्रा समिति का उपक्रम
अमरावती/ दि.30– श्री गणेश पदयात्रा समिति व्दारा स्थानीय रंगारी गली के माहेश्वर पंचायत के राधाकृष्ण मंदिर से जनकल्याण के लिए कल रविवार की सुबह 5.30 भव्य पदयात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकडों भक्तों ने भाग लिया. गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरय्या… के जोरदार जयकारे लगाए गए. धर्ममय वातावरण में वायगांव स्थित सिध्दिविनायक गणपति मंदिर पहुंचे.
स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान गणेश, महेश- पार्वती, नागदेव, नंदी, हनुमान, गरुड, संत सितारामदास बाबा की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर गणेश वंदना के पश्चात हाथ में भगवे ध्वज लेकर पदयात्री रंगारी गली, सक्करसात, छत्रपुरी खिडकी, नागपुरी गेट, चांगापुर, वलगांव, दर्यापुर रोड होते हुए वायगांव पहुंचे. रवाना होते वक्त चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. आगे रास्ते में चांगापुर फाटे के पास प्रभाग ठाकुरदास झंवर, सिकची रिसोड पर वलगांव मित्रमंडल की ओर से खारतलेगांव सुभाष उपरकर, वायगांव रोड पर गजानन बाबा मंदिर में श्रीवास मित्र परिवार की ओर से यह व्यवस्था की गई. इस दौरान पानी बोतल की व्यवस्था श्याम शर्मा (रक्तदान) की ओर से की गई. दिव्य योग साधना ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय छांगानी और राकेश रेड्डी व मयूर सरबेरे ने जगह-जगह रमेश बिस्किट और चॉकलेट बांटे. लंबी पदयात्रा के बाद भूतड़ा, सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति ओमप्रकाश बाप्पा के दर्शन पाकर भक्तों का मनोज उत्साह दोगुना हो गया. यहाँ छांगाणी, महाआरती और महाप्रसाद की अट्टल, व्यवस्था गणेश पदयात्रा समिति ने धर्मेश पहले ही कर रखी थी. जिसके लिए शरद उन्हें अनेक दानदाताओं का सहयोग लालाजी, प्राप्त हुआ. भक्तों की वापसी झंवर, व्यवस्था के लिए परतवाड़ा के दुर्गा हिंगुरकर, अग्रवाल, बडनेरा के अशोक अग्रवाल, एपीएमसी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के चरण पचगाडे और विजय यादव ने ट्रक, मिनी बैंक व बस की व्यवस्था की. यात्रा में परमानंद अग्रवाल, सुरेश साबू, रमेश छांगाणी, विजयप्रकाश चांडक, जगदीश कलंत्री, महेश भुतडा, श्याम शर्मा, दिलीप साबू, ओमप्रकाश राठी, नवल जाजू, मनोज वर्मा, सुरेश रतावा, महेंद्र छांगाणी, शेखर वर्मा, राजेश अटल, अमित शर्मा, मयुर सरबेरे, धर्मेश बखारिया, अक्षय पुरोहित, शरद माहुलकर, राजू पटेल, लालाजी, अंशू टोम्पे, श्रीप्रकाश झंवर, कमल पनिया, शरद हिंगुरकर, बबलू छांगाणी, आदर्श भुतडा, अशोक जाजू, राजू भुतडा, विनय चांडक, गोविंद रामावत, रोहित शिंदे, गौरव शर्मा, सुमिरत वर्मा, जय वर्मा, संस्कार गुप्ता, अथर्व टोम्पे, रवि बाहेकर, विशाल लढ्ढा, दर्शन ठाकुर, नवल चांडक, विक्रम राठी, मोहन जोशी, पवन पितलिया, सोहन सोनगरा, नीलेश व्यास, राजा टोम्पे, विनोद चांडक, दर्शन पनिया, गौतम वर्मा, मधुर, वर्मा, शोभा चांडक, विशाखा चांडक, मंजू शर्मा, सुनीता शर्मा, रत्ना वर्मा, श्रुति टोम्पे, प्राची पुरोहित, रानी करवा, अनुश्री कलंत्री, क्रिष्णा शर्मा, राजश्री शर्मा, कविटा अटल, शर्मिला शर्मा, रेखा शर्मा, पायल शर्मा, कोयल शर्मा, ज्योति लढ्ढा और सुनीता राठी समेत सैकड़ों गणपति भक्त शामिल हुए.

 

Related Articles

Back to top button