अमरावती

गणपति बाप्पा मोरया महोत्सव: महिलाएं उत्साह से हुई सहभागी

 सिंधी एकता सखी मंच का आयोजन

* विविध प्रतियोगिता को भारी प्रतिसाद
अमरावती/दि.21– सिंधी एकता सखी मंच ने शनिवार 16 सितंबर को गणपति मोरया महोत्सव का आयोजन होटल रैलिश में किया. इस उत्सव में सभी महिलाओं ने बडे ही उत्साह से भाग लिया. सिंधी एकता सखी मंच के फर्स्ट सीजन की अपार सफलता के बाद सिंधी एकता सखी मंच ने 2023- 24 का शुभारंभ 27 अगस्त 2023 रविवार को राजापेठ गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद का आयोजन के साथ किया. इसी शुकराने को आगे बढ़ाते हुए गणेश जी जो सुखकर्ता दुखहर्ता है, उनके आशीर्वाद से गणपति बाप्पा मोरया महोत्सव का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी एकता सखी मंच द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश जी की स्थापना के साथ किया गया. प्रोग्राम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई. जिसमें नैंनसी पिंजानी, पाखी जयसिंघानी, युक्ति लुल्ला ने गणेश जी के गीत पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया. साथ ही खुशी आहूजा और ज्योति आहूजा ने भी श्री झूलेलाल साईं पर पंजड़ा करके सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूनम पहलानी, उपाध्यक्ष हर्षा आवतरामानी, सचिव उषा दासमलानी, कोषाध्यक्ष जानवी आवतरामानी व नेहा उदासी, साथी सलाहकार समिति रीटा उधवानी, ज्योति पिंजानी, वंशिका मीरानी, कंचन छाबाडिया, कशिश साधवानी, हंसा रामलखयानी, रिया पिंजानी, हिमाजली नवलानी का अभूतपूर्व सहयोग रहा. साथ ही इस ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने और कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए सहयोग करने पर सिंधी एकता सखी मंच द्वारा
सभी का आभार व्यक्त किया गया.
मोदक प्रतियोगिता व जुडवा प्रतियोगिता का आयोजन
सिंधी समाज की महिलाओं की प्रतिभा दिखाने हेतु मोदक प्रतियोगिता व जुड़वा प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. जुड़वा प्रतियोगिता की विजेता प्रथम पाखी जयसिंघानी व भावना विधानी, द्वितीय पुरस्कार हिना पिंजानी व उनकी प्यारी बेटी ने प्राप्त किया. तृतीय पुरस्कार प्रीति ठकुरानी व सोनम बसंतवानी को मिला. मोदक प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कीर्ति त्रिकोटी, द्वितीय पुरस्कार कंचन पमनानी व तृतीय पुरस्कार कोमल मुलानी को प्राप्त हुआ. पश्चात सवाल जवाब प्रतियोगिता व खेलों द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया. अंत में स्वरूचि भोज का भी आनंद सभी ने उठाया.

Related Articles

Back to top button