अमरावतीमुख्य समाचार

डीपीएस में हुआ ग्ंैरड पैरेंट्स डे का आयोजन

अमरावती /दि.12- स्थानीय सातुर्णा परिसर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में ग्रैंड पैरेंट्स डे का अनूठा आयोजन किया गया. जिसमें प्री-प्रायमरी वींग के नन्ने-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ शामिल होकर इस आयोजन को बेहद अभूतपूर्व बना दिया.
इस अनूठे उपक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर रिम्स हॉस्पिटल के पेडियाट्रीशियन डॉ. विशाल भंसाली व स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटील उपस्थित थे. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस कार्यक्रम का पूरा संचालन नर्सरी, एलकेजी व युकेजी के बच्चों ने पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर किया. साथ ही कक्षा नर्सरी से लेकर युकेजी के बच्चों ने गीत, नृत्य व भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया. यह आयोजन उस समय और अधिक अविस्मरणिय हो गया. जब नन्ने-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने ग्ंैरड पैरेंट्स ने बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लेकर मैदान पर पसीना बहाया. ताकि उनके नौनिहाल पुरस्कारों के हकदार बन सके. आयोजन की सफलता हेतु शाला के प्राचार्य हिमाद्री शेखर देसाई के नेतृत्व में शाला के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button