अमरावती

बीफार्म पाठ्यक्रम के टाइम टेबल की खामिया दूर की जाए

शहर विद्यार्थी कांग्रेस ने दिया कुलगुरू को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – बीफार्म पाठ्यक्रम के टाइम टेबल में कुछ खामिया पायी गई है. उन खामियों को दुरूस्त करने की मांग को लेकर शहर विद्यार्थी कांग्रेस की ओर से विद्यापीठ के कुलगुरू को आज निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि आगामी ५ अक्टूबर को चौथे सत्र का फिजिकल फार्मसिटीज-२ विषय का पर्चा व सत्र आठवें के फार्मसिटीज-६ विषय का एक ही दिन एक ही समय पर पेपर दिया गया है. जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए इसमें सुधार करते हुए नया टाइम टेबल घोषित करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू बोबडे, अमरावती शहर विद्यार्थी कांग्रेस के गौरव सोलव पाटिल, आकाश घाटे, श्रेयश धर्माले,गोविंद मुगुल, आकाश महल्ले, धीरज वासनिक, उदय पतोंडे, विद्याभारती फार्मसी व राजेन्द्र गोडे, महाविद्यालय के छात्र मौजूद थे.

Back to top button