अमरावती

ओसवाल समाज का गरबा कार्नीवल 18 अक्टूबर को

ओसवाल महिला संघ, इगड महिला संघ,ओसवाल बहु संघ की पहल

अमरावती/दि.14– नवरात्रोत्सव पूरे भारत वर्ष मे उत्साह के साथ मनाया जाता है। अम्बा नगरी भी इस उत्सव के लिए तैयार हो रही है. ओसवाल समाज के तीन संघो ने इस वर्ष प्रथम बार जैन समाज कि महिलाओं के लिए गरबा के भव्य आयोजन कि व्यवस्था की है. आगामी 18 अक्तूबर को श्री ओसवाल जैन महिला संघ, इगड लेडीज विंग एवं ओसवाल बहु मंडल के संयुक्त तत्वाधान से महेश भवन मे गरबा उत्सव एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया है.

श्री ओसवाल जैन महिला संघ की अध्यक्षा मंजू गुगलिया, सचिव सुनीता लूनावत, इगड लेडिस विंग की अध्यक्षा मंजू ओस्तवाल, सचिव सीमा गांग एवं ओसवाल बहु मंडल की अध्यक्षा मीनल भंसाली, सचिव नेहा चोपडा ने एवं इनकी टीम ने इस उत्सव के लिए विशेष तैयारी शुरु की है. गरबा उत्सव एवं आनंद मेले को 18 अक्तूबर को शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक महेश भवन मे रखा गया है. इसमें तीन आयु ग्रुप बनाये जाएगे.15-25, 26-45 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के ग्रुप मे गरबा कॉम्पिटीशनस् के अंतर्गत अनेक उपहार वितरित किए जाएग. साथ ही हौजी खेल का भी आनंद लोग ले पाएंगे.प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपए रखा गया है.इस प्रकल्प के प्रकल्प प्रमुख विशिता समदरिया, वंदना कोचर, मंगला आँचलिया, रुतुजा कुचेरिया, अर्चना सिंघवी, रश्मी चोपडा, काजल सावला, रूपा कोठारी, खुशबू भंसाली उत्सव को आकर्षक बनाने अथक प्रयास कर रहे है. पूरे टीम ने सभी वर्ग की महिलाओं को उपस्थिति रहने का निवेदन किया है.

Back to top button