अमरावती

नासिककर प्लॉट में महिलाओं व युवतियों के लिए गरबा क्लास शुरु

पूज्य पंचायत कंवर नगर का आयोजन

अमरावती -/दि.2 स्थानीय नासिककर प्लॉट स्थित धर्मशाला में गुुरुवार से महिलाओं व युवतियों के लिए गरबा क्लासेस का प्रारंभ हुआ है. यह आयोजन पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा खास कर सिंधी समाज की महिलाओं और युवतियों के लिए किया गया हैं. जिसमें गरबा कोच दिशा सेवानी प्रशिक्षण देगी. गरबा क्लास 24 सितंबर तक चलेगी. जिसके लिए आगामी कुछ दिनों तक 100 रुपए का नाम मात्र शुल्क अदा कर समाज की युवतियां व महिलाएं पंजीयन करवा सकती हैं.
गरबा क्लासेस 2 बैच में चलेगी. पहली बैच शाम 4 से 5 बजे तक और दूसरी बैच शाम 5 से 6 बजे तक चलेगी. दोनों बैच मिलाकर अब तक 80 महिला व युवतियों ने पंजीयन करवाया हैं और क्लास मेें सहभागी हुई. पंजीयन जल्दी ही बंद किये जाएंगे, इसीलिए समाज की महिला व युवतियां तत्काल अपना पंजीयन करवाए, ऐसा आवाहन गरबा कोच दिशा सेवानी ने सभी महिलाओं और युवतियों से किया.

Back to top button