सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव मंडल में गरबा उत्सव की धूम
युवा, युवतियां और महिलाएं ले रही गरबा आनंद
चांदुर रेल्वे/दि.21– शहर में सार्वजनिक नवदुर्गात्सोव मंडल पिछले 42 वर्ष से मां दुर्गा की स्थापना जुना सरकारी दवाखाना के समीप कर रहे हैं. इस नवदुर्गा मंडल में गणपति विराजते ही मंडल के कार्यकर्ता माताराणी का दरबार मंडप,साज सजावट,डेकोरेशन, लाईटिंग के काम में स्वयंस्फूर्ति से जुट जाते है. मां दुर्गा की स्थापना से मंडल में रोजाना पुरुष तथा महिलाओं की ओर से भजन- किर्तन किया जाता है. नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव में मंडल की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए रंगोली स्पर्धा,चित्रकला स्पर्धा के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता.
पंचमी के दिन यहां माता का लंगर लगता है. इस वर्ष नवरात्री में गरबा उत्सव रखा गया. शहर के युवा, युवती, महिलाएं रोज चलने वाले इस गरबारास का डिजे पर आनंद ले रहे है. इस रासगरबा में सार्वजनिक मंडल की ओर से उपहार रखे गये, यह जानकारी सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल के अध्यक्ष सोपान पापडकर,उपाध्यक्ष संतोष दुर्गे,कोषाध्यक्ष सुनिल मालखेडे, कार्य अध्यक्ष विनोद गणेडीवाल और मंडल के सदस्यों ने दी है.