अमरावतीमहाराष्ट्र

सायंसस्कोर मैदान पर दो दिनों से चल रही गरबा उत्सव की धूम

पहले दो दिन रंगों की थीम पर हुआ गरबा, आज राधाकृष्ण की रहेगी थीम

* आज शाम सीपी रेड्डी के हाथों सपत्निक होगा गरबा का औपचारिक उद्घाटन
* क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति की प्रस्तुति
* दैनिक अमरावती मंडल की पार्टनरशीप में हो रहा आयोजन
* विदर्भ के सबसे बडे गरबा के तौर पर है आयोजन की ख्याति
अमरावती/दि.5– शहर के बीचोंबीच स्थित सायंस्कोर मैदान पर क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रोत्सव के निमित्त विगत 3 अक्तूबर से आयोजित गरबा उत्सव का आयोजन बडी धूमधाम के साथ चल रहा है. जिसमें गरबा रास करने हेतु बडी संख्या में गरबा प्रेमी उपस्थित हो रहे है. जहां पर विगत दो दिनों के दौरान हरे व पीले रंग की थीम पर गरबा रास खेला गया. वहीं आज तीसरे दिन ग्रुप कॉम्पिटीशन के तहत राधाकृष्ण की थीम पर गरबा रास खेला जाएगा. इसके साथ ही विगत 3 अक्तूबर को नवरात्र के पहले दिन पारंपारिक पूजन व विधि विधान के साथ शुरु हुए इस गरबा उत्सव का आज शाम 7 बजे शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा सपत्निक समारोहपूर्वक औपचारिक रुप से उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजन के मुख्य प्रायोजक रहने वाले नंदा ग्रुप के संचालक नरेंद्र भाराणी तथा मनभरी के संचालक ओम खेमचंदानी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि, क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा अमरावती शहर में विगत 8 वर्षों से प्रतिवर्ष ही नवरात्रोत्सव के दौरान भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया जाता है. पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की पार्टनरशीप में आयोजित होने वाले इस गरबा उत्सव की समूचे विदर्भ क्षेत्र के सबसे बडे गरबा उत्सव के तौर पर ख्याति है. जिसके लिए सायंस्कोर मैदान पर 90 हजार स्क्वेअर फीट में गरबा पंडाल साकार किया गया है और इसमें से 200 बाय 200 फीट यानि 40 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाले पंडाल में रास गरबा खेला जा रहा है. वहीं लगभग इतने ही क्षेत्रफल में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा करीब 10 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में खाने-पीने की वस्तुओं सहित विभिन्न खेलों व मनोरंजनात्मक स्टॉल तथा सेल्फी व फोटो क्लीक प्वॉईंट बनाये गये है.
क्रिएटर शुभारंभ इवेंट व गरबा उत्सव समिति द्वारा यह आयोजन द्वारा आयोजित इस गरबा उत्सव के मुख्य प्रयोजक नंदा ग्रुप तथा सहप्रायोजक मनभरी, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल, साया फैशन्स तथा द ग्रैंड रुद्राक्ष रिसोर्ट है. साथ ही इस आयोजन हेतु आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल, श्रद्धा शोरुम, डैड फैमिली रेस्टारेंट एण्ड कैफे, एकता आभूषण, होटल वीरसा, राइजीरा रेस्टारेंट, शिव स्पोर्ट्स प्वॉईंट, थ्री सिस्टर्स, लिनेन क्लब शोरुम, डीआर सिटी, बतराज मॉल, साई कम्प्यूटर्स एण्ड सीसीटीवी सेक्यूरिटी, आर्ट बीट ब्रैंड एण्ड डिझाइन कन्स्लटन्सी सर्विस शेखावत सर कोचिंग क्लासेस, क्रि-8 इन्फ्रा, हिरुलकर मंडप डेकोरेशन्स, कैडेन्स एकाडमी ऑफ फैशन्स एण्ड इंटेरियर डिझाइन, आय कैड, अंबिका साउंड एण्ड लाईट्स, अग्रवाल इवी प्लैनेट, मिस्टर इडली, एसएमटी, साहेबराव लाईटींग एण्ड जनरेटर, कपिलेश एसएफएक्स एण्ड पायरोटेक्निक्स, पिपोले पाइप्स, क्रे-कार व डिजिटेक का सहयोग मिल रहा है. साथ ही इस आयोजन में गिफ्ट पार्टनर तापडिया सिटी सेंटर व विशेष सहयोगी ड्रिम्स सिटी चेंबर है.
इस गरबा उत्सव के तहत महिला स्पर्धकों, गट स्पर्धकों, विवाहित जोडों व पुरुष स्पर्धकों सहित सहपरिवार आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था की गई. साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर अमरावती प्रिन्स व अमरावती प्रिन्सेस स्पर्धा का आयोजन करते हुए ग्रुप कॉम्पिडिशन का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत व्यक्तिगत स्पर्धा में विजयी रहने वाले स्पर्धकों को दो इलेक्ट्रीक बाइक पुरस्कार के तौर पर प्रदान करने के साथ ही दूसरे स्थान पर रहने वाले दो स्पर्धकों को एक-एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व तीसरे स्थान पर रहने वाले दो स्पर्धकों को 3100 रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. इसके साथ ही इस गरबा उत्सव में आयोजित की जाने वाली ग्रुप काम्पिटिशन में 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार, 31 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार व 21 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा गरबा उत्सव में रोजाना आयोजित होने वाली विविध स्पर्धाओें में विजयी रहने वाले स्पर्धकों को भी लाखों रुपए के पुरस्कार वितरीत किये जाएंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व अमरावती गरबा उत्सव समिति की ओर से नीलेश गुहे, गुड्डू धर्माले, स्वप्निल साव, पीयूष वसु, जीवन भामकर, अभिमन्य तायवाडे, स्वरुप देशमुख, भूषण फरतोडे, राहुल माहोड, विक्की शर्मा, संकेत कुलट, सिद्धिकेश महल्ले, आदित्य पाटिल, स्वराज इंगोले, शिवराज पाटिल, रोहण ठाकुर, अक्षय पोटे, अभिनव तसरे, नीरज कोकाटे, अजिंक्य धावने, अभिनव गावनेर, आदित्य खैरकर, अथर्व वंजारी, कार्तिक वानखडे, नितिन काले, वेदांत साखरे, स्वराज मोरे, प्रथमेश गावंडे, अंकित ठाकरे व शिवाणी पारधी आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

* कई सेलिब्रिटीज की रहेगी उपस्थिति
विगत 3 अक्तूबर से सायंस्कोर मैदान पर शुरु होने जा रहे विदर्भ के सबसे बडे इस गरबा उत्सव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कई सिने कलाकारों व सेलिब्रिटीज की उपस्थिति रहेगी. जिसके तहत अभिनेत्री अमृता खांडवीकर, प्रार्थना बेहरे, स्नेहा उलाल, शमिता शेट्टी, प्राजक्ता घाग, मायरा मिश्रा, महक चहल, संजू राठोड व तेजस्वी प्रकाश जैसे कलाकारों का समावेश है. साथ ही इस वर्ष गरबा बैंड में इंडियन ऑयडॉल के कई गायक गायिकाओं की मौजूदगी रहेगी.

* सुरक्षा व मनोरंजन के तमाम इंतजाम रहेंगे
सायंस्कोर मैदान पर आयोजित गरबा उत्सव के आयोजकों द्वारा बताया गया हैं कि, आयोजन स्थल पर सभी भाविक श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु 20 से अधिक महिला व पुरुष सुरक्षा रक्षकों के साथ ही पुलिस पथक की भी तैनाती की गई है तथा पूरे परिसर में करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. साथ ही आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रखी गई है. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सभी आयु वर्ग के लोगों हेतु विविध खेलों के साथ ही फुड झोन, सेल्फी बुथ सहित विविध वस्तुओं के स्टॉल भी लगाये गये है, ताकि यहां पर गरबा खेलने के साथ-साथ सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन भी हो.

Related Articles

Back to top button