अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रसेन भवन में कल और परसों गरबा उत्सव

युवा संगठन, सखी मंच व महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि. 8– श्री अग्रवाल युवा संगठन, श्री अग्रवाल सखी मंच एवं श्री अग्रवाल जागृति महिला मंडल ने संयुक्त रुप से 9 और 10 अक्तूबर बुधवार, गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में गरबा उत्सव-2024 का आयोजन किया है. जिसमें ढेर सारे पुरस्कार संपूर्ण परिवार, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस और अन्य के लिए रहने की जानकारी प्रकल्प संयोजक नीलेश अग्रवाल ने दी. प्रकल्प प्रमुख कुणाल अग्रवाल, आनंद सिंघानिया, अनूप अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, पल्लवी भूत, पारुल अग्रवाल, प्रीति भिवसरिया, पूजा गोयनका, श्रद्धा सिंघानिया है. युवा संगठन, महिला मंडल और सखी मंच ने सभी समाजबंधु-भगिनी से दो दिवसीय गरबा उत्सव में सहभागी होकर आनंद लूटने का आवाहन किया है. यह जानकारी पीआरओ संतोष अग्रवाल ने दी.

 

Back to top button