अमरावती

कालाराम मंदिर का सक्करसाथ गुजराती मंडल का गरबा

‘रे कान्हा हूं तने चाहूं...’

* आयोजन का 76वां वर्ष, अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.21– शहर के पुराने और पारंपरिक गरबा रास आयोजक मंडल सक्करसाथ गुजराती नवरात्री महोत्सव में इस बार भी रंग खूब जमा है. गरबा गीतों पर लाइव प्रस्तुति और नगाडा वादन पर युवा और वरिष्ठ दोनों ही आराधना स्वरुप गरबा कर रहे हैं. इस मंडल की अनेक विशेषताएं हैं. युवा वर्ग ने नए आयाम दिए हैं. आयोजन में मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल है.

गरबा गीत गायक डॉ. प्रीतिबेन गोटी, किरीटभाई गढिया, चींटू मास्टर, अनुष्का चावडा, कान्हा बगडाई और मंडल के अध्यक्ष दिनेश उर्फ भाई लाल सोमय्या प्रस्तुति दे रहे हैैं. ऐसे ही वाद्यो पर विठ्ठलराव और महेश गुप्ता का साथ संगत है. गरबा गीतों की प्रस्तुति में गायकों व्दारा किए जाते प्रयोगों से गरबा प्रेमी झूम उठे हैं. वे अत्यंत आनंदित होकर सराफा के इस चाचर चौक में श्रद्धापूर्वक थिरक रहे हैं. गत शाम पूर्व महापौर विलास इंगोले ने भेंट दी. उनके साथ सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, अर्चना राजगुरे, मनोज भेले, सुनीता भेले आदि भी थे. उसी प्रकार मंडल की ओर से अध्यक्ष सोमय्या, उमेश उर्फ लाला भैया चांडक, राजेंद्र चांडक, राम पाटिल, सौरभ डागा, अमन गोयनका, अनुज गोयनका, हितेश सोनी थडेसर, पीयूष गांधी, दीपक सोमय्या, यश देवडिया, वर्धमान मुणोत, रौनक जाजू, आकाश पांडे, पराग सोमानी, नितिन सेवक, किरीट ठक्कर, जिगनेश ठक्कर, अमित लखतरिया, देवेश सरवैया ने अतिथियों का और प्रायोजकों का स्वागत किया.

इस मंडल की सबसे बडी विशेषता चांदी की अप्रतिम और मीनाकारी से सजाई गई देवी प्रतिमा है. उतनी ही सुंदर गरबी सजाई गई है. जिसके पुण्यकारी दर्शन हेतु रोज हजारों भाविक पधार रहे हैं. खोलापुरी गेट पुलिस की टीम देर रात्री तक हो रहे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था में योगदान कर रही है. पंडाल होने और मजबूत जमीन के कारण बारिश का यहां के आयोजन पर कोई असर नहीं पडा. उसी प्रकार गरबा रास खेलते हुए थकने का कोई कारण नहीं है. क्योंकि यहां पानी की फुहार की कल्पक व्यवस्था आकाश गुप्ता की सोच से हो रखी है. जिसमे गरबा प्रेमी सराबोर होते हैं.

Back to top button