* कंवर नगर में पहली बार महा आयोजन
अमरावती/दि.7-परंपरा ग्रुप अमरावती के तत्वावधान में नवरात्रि के पावन पर, भामकर क्रिकेट अकादमी, शंकर नगर ग्राउंड पर अंबा गरबा महाकुंभ का आयोजन 11 अक्टूबबर तक भव्य स्तर पर किया जा रहा है. माता रानी की भक्ति में हजारों युवक – युवतियां, बच्चे व बुजुर्ग इस महा रास गरबा महाकुंभ में पूरी श्रद्धा व उमंग – उत्साह के साथ पारंपरिक वेशभूषा में रास गरबा में शामिल हो रहे हैं. अंबा महा कुंभ में आयोजित गरबा रास का आरंभ मां दुर्गा की आरती के उपरांत होता है. आरती में संतों महापुरुषों, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, संस्थाओं व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज बख्तार का स्वागत किया गया.
* स्वादिष्ट खाद्य पेय के स्टाल्स
इस विशाल रास गरबा महा कुंभ में विविध खाद्य पेय पदार्थों के स्टाल्स लगे हुए हैं जहां पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.
* पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दी भेंट, पुरस्कार बांटे
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने महा रास गरबा के विशाल आयोजन में भेंट दी. विविध वेशभूषा में पधारे प्रतियोगियों से मिलीं और उनका मनोबल बढ़ाया. सभी के साथ मिलकर गरबा किया. विजेताओं को पुरस्कार बांटे. इस अवसर पर समाज सेवी व शिव सेना नेता नानकराम नेभनानी ने भी भेंट दी और माता जी की आरती की. सर्वश्री दिनेश अग्रवाल, दिनेश सेठिया, संदीप गुल्हाने, विनय तन्ना, मनोज चंदवानी, संजय मुणोत, राहुल बजाज, तुलसी सेतिया, वैभव बजाज, वेद सेतिया, अंकुश गोयनका, नितिन अनासाने, राहुल चावला, प्रविण सावले, महेश मूलचंदानी, नितिन बोरेकर, आनन्द घुंडियाल, करण आशरा, विनय राजाणी, विनय मोटवानी, चिराग बजाज, अक्षय बजाज, सागर मतानी, हर्षद रेवने, मयूरी सेठिया, श्वेता तन्ना, पिंकी चंदवानी, सिमरन बजाज, नेहल गुलाने, पहल सेतिया, रोहिणी अनासाने, पूजा बोरेकर, मतानी, रिया नानवानी, सोनल नानवानी, संजना जेवलानी, वर्षा लुल्ला, डॉ.ममता दादलानी, सिमोनी चावला, जुनिशा कावना, मुस्कान केवलरामानी, प्रीति संतवानी, प्रीति बनारसे, संगीता सावड़े, रोशनी झांबानी, हेमा बुधलानी आदि सफलतार्थ प्रयास कर रहें हैं.