अमरावती/दि.4– अंबापेठ स्थित उजंबा वाडी में घटस्थापना के साथ गरबा रास का प्रारंभ गुरुवार रात्री से हो गया. नवरात्रि में वाडी के भव्य तथा सुशोभित प्रांगण में बडे ही उत्साह से यह आयोजन रखे जाने की जानकारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोजभाई गगलानी ने दी.
समाज के भगिनी और बांधवों के लिए यह गरबा का आयोजन गत 10 वर्षों से अविरत हो रहा है. आज पहले पर्व में मुख्यत: आयुषी जसापारा द्वारा उनकी टीम की पिछले 10 दिनों से चली आ रही तैयारी की झलक दिखाई दी. सर्वप्रथम 7.30 बजे आयुषी जसापारा और उनके साथियों ने गरबा नृत्य शुरु किया. समाज के वरिष्ठ एवं बडी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही. आयोजन में आयुषभाई पटेल, जतीनभाई पटेल, राज दरबार, डिजिटल पे, सिपना इंजी. कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, कीचन-365 रवि शर्मा प्रिंटींग प्रेस, राजरसिक साम्राज्य, नूतन साडी, इक्वीटास बैंक का आर्थिक सहयोग मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि, श्री दशा सोरठिया महाजन के प्रमुख प्रदीप वैद्य, उपप्रमुख नितिन गगलानी, मंत्री संजय सांगानी और सभी कार्यकारिणी सभासद का आयोजन में साथ-सहयोग प्राप्त हो रहा है.